बॉलीवुड में नहीं मिली सफलता, एक Item Song का 6 करोड़ लेती है ये Actor
तमन्ना भाटिया का सॉन्ग 'आज की रात' काफी चर्चा में बना हुआ है.
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
16 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था.
तमन्ना ने भले ही बॉलीवुड में एक भी हिट फिल्म नहीं रही है
लेकिन साउथ में वो कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
तमन्ना ने श्री से तेलुगू में और Kedi से तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा था.
Viyabari से उन्होंने नेम-फेम पाया. तमन्ना बिग बजट फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 में फीमेल लीड में नजर आई थीं.
उनकी नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स हैं कि वो गाने का 1 करोड़ रुपये और फिल्मों का 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये है.
जल्द मां बनने वाली हैं Drashti Dhami, बेबी शॉवर सेलिब्रेशन की शेयर की
Learn more