Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 25 दिन शेष रह गया है। वहीं महायुति गठबंधन (mahayuti alliance) में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सीट शेयरिंग को लेकर पहले ही गठबंधन पार्टीयों के बीच मन नहीं मिल रहा है। अब गठबंधन की दो पार्टी बीजेपी (BJP) और एनसीपी (NCP) अजित पवार गुट को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाला भेगडे (Bala Bhegade) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बापूसाहेब भेगडे (Bapu Bhegade) ने भी बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Wayanad Lok Sabha ByPoll: वायनाड में प्रियंका गांंधी को टक्कर देंगे ये दो नेता, एक “एक्सीडेंटल पॉलिटिशियन” तो दूसरा CPI का दिग्गज

बीजेपी को अलविदा कहने के बाद बापू भेगडे ने कहा कि उन्हें अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से टिकट मिलने का भरोसा था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है, क्योंकि मुझे पार्टी ने टिकट का आश्वासन दिया था। बाला भेगडे ने मीडिया को बताया कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। वे सुनील शेल्के (Sunil Shelke) को हराने के लिए काम करेंगे।

लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग पर बिश्नोई समाज नाराज, क्षत्रिय करणी सेना अध्यक्ष पर किया बड़ा ऐलान, बोला- ‘वो अकेला नहीं है, उसके साथ…’

बता दें कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सुनील शेल्के ने बीजेपी के पूर्व विधायक बाला भेगडे को हराया था। 2019 के चुनाव में जब बीजेपी ने बाला भेगडे को टिकट देकर मैदान में उतारा था, तब सुनील शेल्के ने उनका विरोध किया और एनसीपी में जाकर शामिल हो गए थे और सीट जीत ली थी। अब सुनील शेल्के को महायुति गठबंधन से टिकट दिया है तो बापू भेगडे ने बगावत कर दी है।

Cyclone Dana VIDEO: साइक्लोन दाना का रौद्र रूप शुरू, ओडिशा में तेज हवाएं और बारिश शुरू, आज रात तट से टकराएगा, बंगाल-बिहार और यूपी से लेकर इन राज्यों तक दिखेगा असर

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H