Lal Kitab: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए रैली करने नागपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा बांटे गए ‘लाल किताब’ पर बवाल मच गया है। ‘लाल किताब’ पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। बीजेपी कांग्रेस नेता पर जमकर हमला कर रहे हैं। ऐसे में जानते हैं आखिर राहुल गांधी की ‘लाल किताब’ में ऐसा क्या है, जिसे लेकर मच गया बवाल। रैली में पहुंचे लोगों को ये किताब बांटकर राहुल गांधी ने किस सियासी तीर को निशाना साधा।

डोनाल्ड ट्रंप मेरे अब्बू हैं… पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की के दावे से मची सनसनी, बोलीं- ‘ट्रंप मेरे पिता हैं, उन्होंने मेरी मां से…’

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल 6 नवंबर को राहुल गांधी महाराष्ट्र के नागपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। नागपुर के सुरेश भट सभागार में संविधान सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा नेताप्रतिपक्ष ने लोगों को एक लाल किताब हवा में लराते हुए दिखाया। दरअसल ये संविधान की कॉपी थी। कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों को संविधान की ‘लाल किताब’ बांटी गई.  नोटपैड जैसी दिखने वाली इस किताब के सामने वाले हिस्से में ‘Constitution of India’ लिखा हुआ था। वहीं, अंदर के पहले पेज पर प्रिंबल था और बाकी के पेज कोरे थे।

Elon Musk & Donald Trump: अमेरिका में ‘दो लड़कों की जोड़ी’ ने कर दिया कमाल, एलन मस्क पूरे चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ साये की तरह रहे, X के बॉस ने पानी की तरह बहाया पैसा

BJP ने जारी किया Video

इस सम्मलेन के बाद महाराष्ट्र बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि नागपुर के संविधान बचाओ सम्मेलन में राहुल गांधी संविधान की जिस लाल किताब को लेकर आए थे वो बिल्कुल कोरी थी, यानी उसमें अंदर कुछ नहीं लिखा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीयों का बजा डंका, सात समुंदर पार लहराया जीत का परचम, लिस्ट देखकर आप भी करेंगे गर्व- Indian Origin Candidates Victory List
बीजेपी ने इस कोरी सविंधान की किताब को बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान का अपमान है। बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी एक तरफ तो सविंधान बचाने की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ संविधान की कोरी किताब लेकर घूमते हैं। वो आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं।

Article-370 पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर बवाल, पक्ष-विपक्ष के विधायकों में हाथापाई, फाड़े गए पोस्टर- Jammu & Kashmir Assembly Ruckus Video

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी साधा निशाना 

राहुल गांधी के नागपुर दौरे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसा। उन्होंने राहुल गांधी के इस दौरे को नक्सलवाद से जोड़ दिया था। इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पलटवार किया था।

राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता की जांच शुरू, जानिए किस भाजपा नेता ने दायर की थी जनहित याचिका…

कांग्रेस ने किया पलटवार

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने पलटवार किया है। वडेट्टीवार ने कहा,’राहुल गांधी के नागपुर दौरे से बीजेपी इतनी डरी हुई क्यों है? संविधान सम्मान सम्मेलन में आए हुए मान्यवरों को नोटपैड और पेन दिए जाते हैं। उसी नोटपैड का वीडियो बनाकर इस तरह के बेतुके आरोप लगाना दूर-दूर तक समझदारी नहीं दिखाता! राहुल गांधी नागपुर आए तो बीजेपी वाले इतने घबरा गए? फेक नैरेटिव बनाने वालों, डरो मत। संविधान और राहुल गांधी समय-समय पर तुम्हारे झूठ का पर्दाफाश करेंगे! यह तो बस शुरुआत है।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर मणिशंकर अय्यर हुए दुखी, कहा- ‘ऐसे चरित्र का आदमी जो वेश्याओं के साथ…’,- Mani Shankar Aiyar

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H