ये हैं बॉलीवुड के रॉयल दामाद, जिन्होंने राजघराने की बेटी से की शादी

अदिति राव हैदरी से लेकर भाग्यश्री तक बॉलीवुड की ये हसीनाएं रॉयल परिवार से नाता रखती हैं

वहीं इनसे शादी करने के बाद एक्ट्रेस के पति भी रॉयल दामाद बन गए हैं

भाग्यश्री-हिमालय दासानी

भाग्यश्री शाही परिवार से नाता रखती है, वहीं एक्ट्रेस से शादी कर हिमालय भी रॉयल परिवार के दामाद बन गए

रिया सेन-शिवम तिवारी

त्रिपुरा के शाही परिवार से नाता रखने वाली अभिनेत्री रिया सेन से शादी कर शिवम तिवारी भी शाही दामाद बन गए हैं

कुणाल खेमू-सोहा अली खान

पटौदी खानदान की लाडली बेटी सोहा अली खान ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है

अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ

एक्टर सिद्धार्थ ने अदिति राव हैदरी से शादी की है, अदिति राव हैदरी एक शाही परिवार से नाता रखती है

मोहेना कुमारी-सुएश रावत

मोहेना रीवा की राजकुमारी हैं उनसे शादी कर सुएश रावत भी शाही दामाद बन गए हैं.

विवेक ओबेरॉय -प्रिया आहूजा

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने राजपरिवार की बेटी प्रिय आहूजा से शादी की है प्रिया के पिता जाने-माने नेता रह चुके हैं.

अंदर से ऐसा दिखता है ऐश्वर्या का महल जैसा ससुराल, देखिये जलसा की खूबसूरत तस्वीरे