Budh Ast 2025: बुध ग्रह 19 जनवरी 2025 को प्रात: 7 बजकर 50 मिनट पर पूर्व दिशा में अस्त हो रहा है. बुध के अस्त होने से व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव आएंगे. जो लोग नए काम प्रारंभ करने का विचार कर रहे हैं तो वे थोड़ा रुक जाएं. बुध ग्रह 25 फरवरी को सायं 7 बजकर 23 मिनट पर पश्चिम दिशा में उदय होगा. बुध के 38 दिन अस्त रहने की अवधि में कोई भी नया काम प्रारंभ करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें.
Budh Ast 2025. बुध का सबसे बड़ा प्रभाव लोगों की वाणी पर पड़ता है. मनुष्य अपनी वाणी से ही सांसारिक जीवन के सारे काम करता है. जिन लोगों का काम वाणी का ही होता है अर्थात् वक्ता, बीमा एजेंट, निवेश सलाहकार, लेखक आदि इन्हें इन 38 दिनों में प्रभावहीनता का सामना करना पड़ सकता है. बुध अस्त का दूसरा प्रभाव व्यापार पर पड़ता है. काम तेजी से नहीं चलते. बुध अस्त का तीसरा प्रभाव शिक्षा पर पड़ता है विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी होगी.
- मेष : काम शिथिल रहेगा. सही निर्णय नहीं ले पाएंगे. आर्थिक लाभ में कमी आएगी.
- वृषभ : किसी काम में मन नहीं लगेगा. व्यापार में हानि हो सकती है. नए काम प्रारंभ न करें.
- मिथुन : वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी को अपशब्द न कहें. आर्थिक मसलों में सावधानी रखनी होगी.
- कर्क : मानसिक भ्रम की स्थिति रहेगी. व्यापार में शिथिलता रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पैसों का निवेश करने से बचें.
- सिंह : काम को पूरा करने के लिए दूसरों की मदद लेनी पड़ेगी. कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. मन कमजोर रहेगा.
- कन्या : नए कामकाज को लेकर निर्णय नहीं ले सकेंगे. धन आएगा और खर्च हो जाएगा. पुराने निवेश को निकालने का प्रयास न करें.
- तुला : शिक्षा के क्षेत्र में कमजोरी रहेगी. सफलता मिलने में संदेह रहेगा. वाणी पर संयम रखें. मेहनत अधिक करनी होगी.
- वृश्चिक : क्रोध और वाणी को नियंत्रण में रखें. आर्थिक लाभ होगा. लेकिन खर्च भी अधिक हो जाएगा. नए काम न करें.
- धनु : स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मानसिक स्थिति में बदलाव आएगा. किसी के बहकावे में आकर कोई काम न करें.
- मकर : मानसिक तनाव महसूस करेंगे. स्वास्थ्य खराब होगा. आपके द्वारा लिए गए निर्णय गलत साबित हो सकते हैं.
- कुंभ : मन को संयमित रखें. अनावश्यक विवाद करने से बचें. निर्णय लेने में दिक्कत आएगी. स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
- मीन : अपनी वाणी से किसी को दुखी न करें.नए कामकाज प्रारंभ करने से बचें. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें