Supreme Court On Ranveer Allahbadia: इंडियाज गॉट लैटेंट शो में की गई अश्लील कॉमेडी को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। रणवीर अलाहबादिया ने देश भर में की गई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इंडियाज गॉट लैटेंट शो में की गई अश्लील कॉमेडी के लिए देश भर में की गई एफआईआर का सामना कर रहे रणवीर अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. रणवीर ने देश भर में दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने की मांग की है. रणवीर के लिए पेश वकील ने जल्द सुनवाई का अनुरोध किया। इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने सुनवाई की तारीख तय की है। अगर इसमें कोई बदलाव की जरूरत है, तो वह रजिस्ट्री के पास जाएं।

धरती के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने PM Modi को क्या Gift दिया? इस तस्वीर ने उड़ाए होश, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को गिफ्ट में दी ये बुक

रणवीर की तरफ से एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने मामला चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने रखा. वकील ने कहा कि एक ही मामले को लेकर देश भर में एफआईआर दर्ज हो गई हैं। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने उन्हें बताया कि रजिस्ट्री ने सुनवाई की तारीख तय की है। कुछ दिनों में इस मामले को सुना जाएगा।

प्यार की सजा मौत: भाईयों ने बहन का गला घोंटा, पिता ने शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दफनाया, अब तक नहीं मिला सिर, पढ़े सिर कटी लाश की खौफनाक कहानी

रणबीर अलाहबादिया के वकील ने कहा कि गुवाहाटी में दर्ज केस को लेकर असम पुलिस तुरंत पेश होने का दबाव दे रही है, लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि मौखिक मेंशनिंग में कोई राहत नहीं दी जा सकती। जब याचिका सुनवाई के लिए लगेगी, तभी वह अपनी बात रखें।

F-35 Fighter Jet: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया सबसे खतरनाक ‘F-35 फाइटर जेट’ देने का प्रस्ताव, जानिए इसकी ताकत

बता दें कि फूहड़ कॉमेडी को लेकर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें बढ़ गई है। दोनों के खिलाफ देश के कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस India’s Got Latent के सेट पर पहुंची। जबकि मामले को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भी संज्ञान में लिया है। आयोग ने रणवीर के कमेंट्स पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूब (YouTube) को पत्र लिखा है।

Elon Musk Meet PM Modi: एलन मस्क ने परिवार के साथ पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने मस्क के बच्चों पर लुटाया प्यार, देखें Video और तस्वीरें

क्या है पूरा मामला?

रणवीर इलाहाबादिया ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। यहां पर यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछ।

Reciprocal Tariff: PM मोदी अमेरिका से दिल्ली रवाना, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत सभी देशों पर लगाया ‘जैसे को तैसा’ टैक्स, जानिए इसका भारत पर क्या होगा असर

सवाल: क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? या फिर एक बार पेरेंट्स के इंटीमेट मोमेंट में उन्हें ज्वॉइन करके फिर उसके बाद कभी भी उन्हें सेक्स करते नहीं देखना चाहोगे? रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसने लगे। देखते ही देखते ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यूट्यूबर का भद्दा सवाल सुन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शो को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। रणवीर के फैंस उनसे निराश हैं. उनकी जैसी पर्सनैलिटी का इस तरह के भद्दे जोक्स क्रैक करना फैंस को हजम नहीं हुआ। रणवीर फेमस पॉडकास्टर हैं. फिल्म, राजनीति, धर्म, बिजनेस जगत के नामचीन सितारे उनके पॉडकास्ट में गेस्ट बने हैं।

मां-बाप को सेक्स करते देखना चाहोगे? संसद में गूंजा रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का मामला, संसदीय समिति भेजेगी नोटिस? जानें पिछले 24 घंटों की अपडेट

कमेंट के लिए रणवीर ने मांगी माफी

हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर ने माफी मांगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा, “वो अपने बयान को लेकर किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे, बस माफी चाहते हैं। यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा, “मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई लोगों ने पूछा कि क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा? जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने बोला वो कूल नहीं था। मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं वैसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में लूंगा।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m