Marathi-Kannada Language Controversy: महाराष्ट्र और कर्नाटक (Maharashtra and Karnataka) के बीच मराठी भाषा और कन्नड़ भाषा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दोनों राज्यों के बॉर्डर पर बसे बेलगावी (Belagavi) में शनिवार को मराठी भाषी बस चालक की पिटाई के बाद से दोनों राज्यों के बीच तनाव का माहौल है। इस घटना को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने पुणे (Pune) शहर के स्वर्गेट क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया और कर्नाटक नंबर प्लेट वाली बसों पर कालिख पोती। कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मौलाना ने दो बच्चियों से 500 बार रेप किया, 10 साल तक बच्चियों से करता रहा दुष्कर्म, पढ़े दरिंदे की खौफनाक कहानी

इधर हमले के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। कर्नाटक ने बेलगावी से महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं रोक दी है। इस दौरान केवल कोगनोली चेकपॉइंट तक ही बसें भेजी गईं। इसके बाद महाराष्ट्र ने भी कर्नाटक के लिए बस सेवाएं बंद कर दीं। महाराष्ट्र ने केवल कागल तालुका तक ही बसों को भेजा।

पैसा फ्री का था जो खा के बैठ गया… SBI क्रेडिट कार्ड एग्जीक्यूटिव ने कस्टमर को भेजा ऐसा मैसेज, फिर कटा भयंकर बवाल, स्क्रीन शॉट वायरल, मामले में बैंक ने ली एंट्री

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बेलगावी में एक मराठी भाषी बस चालक पर कथित तौर पर कन्नड़ भाषा में बात न करने के कारण हमला किया गया था। डीसीपी स्मार्टाना पाटिल ने कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता यहां आकर कुछ करने वाले हैं, हमने तुरंत फोर्स भेजी और स्थिति को संभाला। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बस पर काला रंग छिड़का। हालांकि, किसी भी बस या अन्य को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना टनल हादसे के 24 घंटे, 8 मजदूर अब भी फंसे,  सेना-NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे, ड्रोन की भी ली जा रही मदद

4 से 5 लोगों को हिरासत में लिया
डीसीपी पाटिल ने बताया कि आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर जल्द ही अन्य लोगों की पहचान कर ली जाएगी।

Sun Temple Fire: सूर्य मंदिर में लगी भीषण आग, पुजारी की जिंदा जलकर मौत

ये है पूरा मामला

बता दें कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद एक बार फिर भड़क गया है। विवाद के चलते एक मराठी बस ड्राइवर की कर्नाटक में पिटाई करने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र से कर्नाटक के बेलगांव गई महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट की एक बस चालक के साथ शुक्रवार रात मारपीट की गई।  महाराष्ट्र से बेलगाम गए बस ड्राइवर जाधव से पहले स्थानीय लोगों ने बस रोककर पूछा कन्नड़ (Kannada) भाषा आती है क्या? ड्राइवर ने मना किया तो उसकी जमकर पिटाई कर बस में भी तोड़फोड़ की। इस मामले के बाद एसटी बस कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर स्टेट ट्रांसपोर्ट (Maharashtra State Road Transport Corporation) की बसों परिचालन बंद कर दिया है।

महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद: कन्नड़ नहीं आने पर बेलगाम में ड्राइवर को पीटा, बस में भी की तोड़फोड़, Watch Video

बेलगावी जिले पर अपना दावा ठोकता है महाराष्ट्र

महाराष्ट्र और कर्नाटक के बॉर्डर पर बसे बेलगावी को लेकर दोनों राज्यों में सालों से विवाद चल रहा है। मौजूदा समय में बेलगावी कर्नाटक का हिस्सा है, लेकिन आजादी के बाद से ही महाराष्ट्र इस पर अपना दावा ठोकता आ रहा है। बेलगावी में मराठी भाषी लोग बहुलता में रहते हैं।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m