Pune Bus Rape Case: पुणे रेप केस के दरिंदे को महाराष्ट्र पुलिस ने वारदात के 72 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। 37 वर्षीय आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुणे के शिरुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिरूर (Shirur) में गन्ने के खेतों में बने फार्म में आराम कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है। मामले में चौंकाने वाला खुलासा पुणे बस रेप केस के दरिंदे की गर्लफ्रेंड ने किया है।

मम्मी! पापा हम दोनों के साथ गंदा काम करते हैं… 56 साल के पिता ने दो बेटियों का कई बार रेप किया, गर्भवती हुई तो अबॉर्शन भी करवाया, पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ…?

आरोपी की प्रेमिका ने कहा कि सच कहा जाए तो दत्तात्रेय रामदास गाडे द्वारा किया गया यह बलात्कार का पहला अपराध नहीं है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं। आरोपी की गर्लफ्रेंड ने कहा, “दत्तात्रय रामदास गाडे लगातार मेरी दोस्तों का मोबाइल नंबर मांगता था। वह लगातार मेरी दोस्तों के बारे में जानना चाहता था। उसने कई युवतियों को परेशान किया है।

झारखंड में दुर्लभ बच्चे का जन्म, दो पैरों की जगह ‘पूंछ’ जैसी संरचना, वजन भी मात्र 1.5 किलोग्राम

वहीं मामले में पुलिस अब आरोपी के माता-पिता से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस दत्तात्रेय रामदास गाडे के माता-पिता और प्रेमिका से भी पूछताछ कर रही है। अबतक पुणे रेप केस में 40 लोगों से पूछताछ की गई है।

‘वजन बढ़ा है तो जेल में रहो, घट जाएगा…’, बेल की मांग पर सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी

पुणे की अदालत में किया जाएगा पेश

पुलिस ने बताया कि आरोपी गाडे पर पहले भी चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं। साल 2019 में आरोपी को एक अपराध में जमानत पर रिहा किया गया था। बलात्कार मामले में आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे पुणे की अदालत में पेश किया जाएगा।

PM मोदी मुस्लिमों को देंगे खास संदेशः ‘जहान-ए-खुसरो’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, प्रधानमंत्री का सूफी प्रेम BJP-संघ के लिए मुफीद

रात 1.30 बजे गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया गया

क्राइम ब्रांच पुणे के DCP निखिल पिंगले ने बताया कि गांव में गन्ने के एक बाग से आरोपी को रात 1:30 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के पूरे प्रोसेस में गांव के लोग हमसे जुड़े हुए थे। गांव वालों ने आरोपी को पहचान लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। साथ ही पकड़ने में भी मदद की। आरोपी को आगे की जांच के लिए पुणे भेज दिया गया है।

‘रहीमा’ ने रिद्धि बनकर दीपक से की शादी: बोली- हिंदू धर्म में महिलाओं का सम्मान होता है, इसी ने मेरा दिल…

क्या है पूरा मामला?

पुणे का स्वारगेट बस डिपो महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ((Swargate ST Depo) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़ित महिला मेडिकल फील्ड में काम करती है। उसने बताया है कि वह मंगलवार (25 फरवरी) की सुबह करीब 5.45 पर फलटण, सतारा की बस का इंतजार कर रही थी। उस दौरान एक आदमी उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ कह कर बुलाया। आदमी ने कहा कि सतारा की बसें दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई है।

पुणे बस रेप केस का दरिंदा 70 घंटे बाद गिरफ्तार, गन्ने के खेत में बने फार्म में छिपा था, पुलिस ने आधी रात शिरूर से पकड़ा

इसके बाद आरोपी उस महिला को स्टेशन के किसी और प्लेटफॉर्म पर खाली खड़ी ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया। बस में लाइटें बंद थीं और पूरी तरह से अंधेरा था, इसलिए महिला बस में चढ़ने से डर रही थी लेकिन आरोपी ने उसे बार-बार यह बताने की कोशिश की कि यही सही बस है। बस में ले जाने के बाद आरोपी ने महिला से हैवानियत की और फिर भाग गया। भागने से पहले उसने पीड़िता को धमकी दी कि किसी को इसके बारे में न बताए।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m