बरेली. भाजपा में ऊंचा पद दिलाने का झांसा देकर भाजपा नेत्री से भाजपा नेता अनीस अंसारी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं अनीस अंसारी ने महिला नेत्री का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया था. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस की तो अनीस अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. आरोपी अब भी फरार है. वहीं अब पीड़िता ने वीडियो बनाकर सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा, योगी भाईजान मुझे इंसाफ दिलाओ. पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह न्याय मांग रही है.

इसे भी पढ़ें- योगी ‘राज’ में बेटियां सेफ नहीं हैं! 4 दरिदों ने 16 साल की लड़की से किया गैंगरेप, ‘बाबा’ बेलगाम जुल्म पर कब लगेगी लगाम?

रेप पीड़िता ने वीडियो के जरिए कहा है कि अनीस अंसारी, शहनवाज अंसारी, जावेद उर्फ बबलू अंसारी ये लोग अपने आप को बचाने के लिए मेरा मर्डर कर देंगे. मेरे बच्चे का मर्डर कर देंगे. ये चाहते हैं कि मैं मर जाऊं और ये बच जाएं. इन लोगों ने मेरे साथ कुकर्म किया है, वो किसी के सामने न आए.

रेपिष्ट को बचा रहे भाजपा के बड़े नेता!

आयोग के भाजपा के एक बड़े नेता हैं, जिन्होंने अनीस को बचा रहे हैं. वो आश्वासन दिए हुए हैं और पुलिस को फोन करते हैं. वो कहते हैं कि हम अनीस अंसारी को बचा लेंगे. उनके अलावा और भी भाजपा के कई बड़े नेता हैं, जिनका हाथ अनीस अंसारी के सिर पर है. लेकिन मुझे अपने योगी भाईजान से उम्मीद है कि योगी भाईजान मुझे इंसाफ दिलाएंगे. लेकिन इस बीच अगर मेरा या मेरे बच्चे का मर्डर हो गया तो अनीस अंसारी, इंतजार अंसारी, शहनवाज अंसारी और जावेद उर्फ बबलू अंसारी होंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरे मरने से पहले योगी भाईजान इंसाफ दिलाएंगे. मैं मरना नहीं चाहती हूं, लेकिन ये लोग मुझे मार डालेंगे. ये लोग बहुत खतरनाक लोग हैं. मुझे इंसाफ दिलाए योगी भाईजान.

प्यार के जाल में फंसाकर बीजेपी नेता ने किया रेप!

बता दें कि भाजपा नेत्री का आरोप लगाया था कि अनीस अंसारी ने प्यार के जाल में फंसाकर वादा किया था कि पार्टी में ऊंचा पद दिलवाएंगे. जिसके लिए उन्होंने उसे लखनऊ बुलाया और अपने साथ एक होटल में ले गया. जहां उसने शारीरिक संबंध बनाए थे. उसके बाद 14 फरवरी के दिन शराब पिलाई और बदहवास होने के बाद फिर से शारीरिक संबंध बनाए थे और वीडियो भी रिकार्ड कर लिया था. जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. वीडियो भाजपा नेत्री के भाई के पास भी पहुंचा था. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रेप और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया था.

इसे भी पढ़ें- भाई चलना! कॉल गर्ल बुलाया है…दोस्तों के कहने पर मौज करने गया किशोर, फिर उसके बाद वहां जो हुआ…

वहीं मामला गड़बड़ाता देख अनीस अंसारी ने भाजपा नेत्री से शादी कर ली थी. लेकिन उसके बाद भी अपने साथ नहीं रखा. इस दौरान उसे जब मन करता, उसे बुलाता और शारीरिक संबंंध बनाता था. पीड़िता का कहना था कि जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक वह अपना धरना देगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अनीस की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जो कई सवाल खड़े कर रही है. वहींं मामले को लेकर अनीस अंसारी का कहना था कि उसने शादी नहीं की है.