India Top polluted Cities List: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण को लेकर हर साल दिल्ली सरकार की फजीहत होती है। पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार 13 साल सत्ता में रहने के बाद भी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त नहीं बना सकी। लेकिन मैं ये कहूं कि दिल्ली भारत की सबसे प्रदूषित शहर नहीं है तो शायद आप इसपर विश्वास नहीं करेंगे। लेकिन ये सच है। जी हां… दिल्ली नहीं असम का बर्नीहाट (Byrnihat) प्रदूषण में सबसे टॉपर है। आज जारी एक रिपोर्ट में इसका यह खुलासा हुआ है।

देश से ये चार बड़े कानून होंगे खत्म, तैयारी पूरी, आज लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह पेश करेंगे बिल

दुनिया भर के 20 सबसे बड़े प्रदूषित शहरों में से 13 शहर भारत के हैं, जिसमें से असम का बर्नीहाट इस लिस्ट में टॉप पर है। मंगलवार (11 मार्च, 2025) को एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई, जिसमें यह खुलासा हुआ है।

नेपाल में योगी-योगीः राजशाही समर्थकों ने रैली में लहराए UP सीएम के पोस्टर, पूरे देश में मच गया बवाल

स्विस वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी IQAir की ओर से जारी विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर भारत की दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी बनी हुई है। वहीं साल 2024 में भारत दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश बना। साल 2023 में तीसरे स्थान पर था।

हैकरों के आगे एलन मस्क ‘नतमस्तक’: X बार-बार कर रहे साइबर अटैक, Elon Musk को यूक्रेन पर शक, फिलिस्तीन समर्थक हैकर ग्रुप Dark Storm Team ने कहा- हमने किया

रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत में PM 2.5 सांद्रता में 7 फीसदी की गिरावट देखी गई, जो 2023 में 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की तुलना में औसतन 50.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। इसके बावजूद दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 6 तो भारत में ही हैं। वहीं दिल्ली में लगातार हाई पॉल्यूटेड लेवल दर्ज किया गया, जिसमें वार्षिक औसत PM 2.5 सांद्रता 91.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जो 2023 में 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से लगभग अपरिवर्तित थी।

PM Modi Mauritius Visit: पीएम मोदी मॉरीशस पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत, पीएम नवीन रामगुलाम के साथ विपक्षी नेता, जज और 200 VVIP एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे

भारत के 13 प्रदूषित शहर

दुनिया के टॉप 20 प्रदूषित शहरों में से 13 भारत के हैं, जिसमें बर्नीहाट, दिल्ली, मुल्लानपुर (पंजाब), फरीदाबाद, लोनी, नई दिल्ली, गुरुग्राम, गंगानगर, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, मुजफ्फरनगर, हनुमानगढ़ और नोएडा शामिल है। कुल मिलाकर 35 फीसदी भारतीय शहरों में वार्षिक PM2.5 का स्तर WHO की सीमा 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 10 गुना अधिक है।

अमेरिका में मंदी की आहटः टैरिफ पॉलिसी के कारण बाजार में 4% तक की गिरावट से मचा हाहाकार, डोनाल्ड ट्रंप का मंदी से इनकार, टेस्ला के शेयर 15 फीसदी गिरे, भारतीय शेयर बाजार में डर का माहौल!- US Stock Market

क्या है PM 2.5?

2.5 माइक्रोन से छोटे वायु प्रदूषण कण हैं, जो फेफड़ों और रक्तप्रवाह में एंटर कर सकते हैं, जिससे सांस लेने में समस्या, हृदय रोग और यहां तक ​​कि कैंसर भी हो सकता है। ये गाड़ी के धुएं, इंडस्ट्रियल एमिशन और लकड़ी या फसल के कचरे को जलाने से भी हो सकता है।

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m