Kolkata Chinese Kali Temple: इस वर्ष चैत्र नवरात्रि-2025 (Chaitra Navratri 2025) की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। नवरात्रि पर हम आपको एक ऐसे काली मंदिर के बार में बता रहे हैं, जहां देवी को मिठाई, लड्डू, खीर आदि के बजाय चाइनीज फूड का भोग लगाया जाता है। जी हां..  पश्चिम बंगाल के कोलकाता के टेंगरा इलाके में स्थति यह मंदिर ‘चा​इनीज काली मंदिर’ के नाम से प्रसिद्ध है। चा​इनीज काली मंदिर में मां काली (Maa Kali) को नूडल्स और मोमोज (Noodles and Momos) भोग के रूप में चढ़ाया जाता है। वहीं भक्तों को प्रसाद के तौर पर मिठाइयों की जगह चाइनीज व्यंजन दिए जाते हैं। इसी मंदिर के कारण इस इलाके को चाइना टाउन कहा जाता है। तो आइए इस धाम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानते हैंः –

घर में करोड़ों रुपये मिलने पर जस्टिस यशवंत वर्मा की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें अपनी सफाई में क्या-क्या कहा?

क्यों चढ़ता है मां काली को चाइनीज खाना ?

यह काली मंदिर बंगाल की राजधानी कोलकाता के तांग्रा नाम की एक जगह पर स्थित है। इसे चाइना टाउन के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें, चीन गृहयुद्ध के दौरान यहां चीन के कई लोग शरणार्थी बनकर रहने लगे थे। और उन्होंने चीन की प्रथा के समान, इस मंदिर में काली माता को नूडल्स चढ़ाना शुरू कर दिया।इसके बाद यह परंपरा भोग के रूप में विकसित हुई, जिसे आज भी प्रसाद के रूप में परोसा जाता है। आपको बता दें, प्रसाद के रूप में नूडल्स परोसने की यह अनूठी परंपरा अब काली मंदिर का एक प्रिय हिस्सा बन गई है।

भ्रष्टाचारी जज ‘जस्टिस यशवंत वर्मा’: सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा के घर के अंदर का वीडियो जारी किया, 4-5 बोरियों में 500-500 के अधजले नोट मिले थे, देखें वीडियो

चीनी काली मंदिर की कहानी
कहते हैं 60 वर्ष पहले इस कसबे में एक चाइनीज परिवार में बच्चे की तबियत खराब हो गई थी। कई जगह इलाज कराने पर भी जब बच्चा ठीक नहीं हुआ, तो वह परिवार बच्चे को लेकर मां काली की शरण में आए। यहां आते ही बच्चे की तबियत ठीक हो गई। इसके बाद चाइनीज समुदाय के लोगों ने इस मंदिर को अच्छे से बनवाया और यहां पूजा करने लगे। देखते ही देखते इस मंदिर में चाइनीज लोगों ने अपना पूरा कब्जा कर लिया। इसके बाद से ही इस मंदिर को चाइनीज काली माता का कहा जाने लगा और यहां पूरे विधि विधान से देवी की पूजा की जाने लगी।

Sushant Singh Rajput: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल की, एजेंसी ने हत्या का जिम्मेदार…, इधर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

प्रसाद में चढ़ाया जाता चाइनीज व्यंजन

जिस समय चीन में गृह युद्ध छिड़ा गया था उस समय कई चीनी शरणार्थी कोलकाता में आकर बस गए थे। वे अपने साथ अपनी संस्कृति और परंपराएं लेकर आए, जिनमें देवी-देवताओं को विशेष भोजन चढ़ाने की परंपरा भी शामिल थी। चीनी काली मंदिर में चीनी शरणार्थी ने माता को नूडल्स चढ़ाना शुरू कर दिया, जिसने धीरे-धीरे करके मंदिर के प्रसाद के तौर पर जगह ले ली। अब इस मंदिर में प्रसाद के रूप में नूडल्स के साथ मोमोज और कई तरह के अन्य चाइनीज व्यंजन परोसे जाते हैं, जिन्हें मां काली का आशीर्वाद मानकर लोग ग्रहण करते हैं।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m