जाह्नवी कपूर की Best friend ने  गिफ्ट की Lamborghini, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

जाह्नवी कपूर को उनकी दोस्त अनन्या बिड़ला ने Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder गिफ्ट की है.

इस कार के साथ एक बड़ा सा गिफ्ट बॉक्स भी आया, जिस पर अनन्या बिड़ला का नाम लिखा था.

उनकी इस लग्जरी कार की कीमत चार करोड़ रुपये से लेकर 4.99 करोड़ रुपये तक के आसपास है.

जाह्नवी कपूर के कार कलेक्शन की बात करें तो टोयोटा लेक्सस (2 करोड़ 50 लाख), मर्सिडीज GLE 250D (67 लाख 15 हजार)

BMW X5 (95 लाख 90 हजार), मर्सिडीज बेंज एस-क्लास (1 करोड़ 62 लाख) है.

पैपराजी को देखकर क्यों आग बबूला हो जाती हैं Jaya Bachchan, बेटी ने किया खुलासा …