हरदोई. नामचीन दुकान बाबा समी हलवाई की टिक्की में मक्खी निकली. जिससे ग्राहकों में नाराजगी है. जिस ग्राहक की टिक्की में मक्खी निकली है. उसने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अपलोड किया है. ग्राहक के मुताबिक टिक्की में मक्खी निकली है. ग्राहक का कहना है कि बाबा शमी हलवाई शुद्धता के नाम पर जहर बेच रहे हैं. बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग ये सबी जानकर भी अंजान बना हुआ है. ये मामला आवास विकास कॉलोनी बाबा समी हलवाई की दुकान का है.
इसे भी पढ़ें : बाजयेपी कचौड़ी भंडार में GST का छापा, टीम को मिली भारी अनियमितताएं, पिछले पांच साल का रिकॉर्ड खंगाल रही टीम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें