राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित (MP ‘अजमेर कांड’ पार्ट-2) रेप जिहाद मामले में नेताओं के कड़े बयान सामने आए हैं। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, सासंद आलोक शर्मा सहित आरोपी फरहान के पिता और क्लब संचालक के भी बयान सामने आए हैं।

लव-जिहाद के लिए कोई ना कोई फाइनेंस कर रहा

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- लव जिहाद पर चौतरफा हमला होगा। इस अपराध को तोड़ा जाना चाहिए। अपराध की कमर तोड़ना चाहिए, घुटने तोड़े जाना चाहिए, आगे पीछे जो भी सहयोगी, कर्ता धर्ता, मुल्ला मौलवी, नेता अभिनेता जो भी हों सबको कुचलो। जैसा ही मामला सामने आया था मैंने पुलिस से कहा था कि दो लड़कों का मामला नहीं है इसके पीछे गिरोह है।
जाति के नेता हैं उनसे आग्रह है कि उनकी बेटी इस्लाम में ना बिहाई जाए, जैन, बौद्ध, सिख, सनातनियों से आग्रह है। लव जिहाद केवल भोपाल में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में और देश में संचालित करने का षडयंत्र चल रहा है। सरकारी संपत्तियों पर इन्होंने जो बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तान रखी हैं। काम धंधा है नहीं और बिल्डिंगें तन गईं। सब दिखता है कि इनको लव-जिहाद के लिए पैसा भी कोई ना कोई फाइनेंस कर रहा है।

यहां लव जिहाद बिल्कुल नहीं चलेगा

रेप जिहाद मामले को लेकर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा- मामला लोकसभा में उठाएंगे। रहीम से राम नाम बदलकर लव जिहाद कर रहे है। हमारे पास रोजाना परिवार वाले आते हैं। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है, यहां लव जिहाद बिल्कुल नहीं चलेगा। हम कॉलेज स्कूल में जाकर छात्राओं से संवाद करेंगे। ऐसे लोगों की नसबंदी होनी चाहिए।

ऐसी सजा मिले जिससे कोई दोबारा अपराध न कर सके

मामले के एक आरोपी फरहान के पिता ने कहा कि- मेरे बेटे को गलत करने पर कानून सजा देगा। जिस लड़की ने आरोप लगाया वो ईद पर घर आई थी। मेरे बेटे ने जो गलत किया उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। फरहान से गलती हुई है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस मामले में जो भी गुनाहगार है उसे सख्त सजा मिले। फरहान गुनाहगार है तो ऐसी सजा मिले उसे कोई ऐसा अपराध दोबारा न करें। हमारा पर्दानशीं परिवार है महिलाएं घर से बाहर जाती हैं तो नाखून भी नजर नहीं आता है, ऐसे में फरहान ने यह कदम कैसे उठा लिया सोच नहीं सकते। मेरे बेटे ने कभी नशा नहीं किया है।

क्लब 90 पर कार्रवाई महज अफवाह

भोपाल क्लब 90 के संचालक मोहित सिंह बघेल ने अपने रेस्टोरेंट के लव जिहाद मामले से जुड़े आरोपों को सिरे से नकार दिया है। कहा- क्लब 90 पर कार्रवाई महज अफवाह है। लव जिहाद से क्लब 90 का कोई लेना देना नहीं है। यह एक लॉन रेस्टोरेंट है, यहां अनैतिक कार्य करने की कोई जगह नहीं है। कुछ छोटे राजनीतिक दल प्रोटेक्शन मनी न मिलने पर यहां लव जिहाद कराने और नमाज पढ़ाने की अफवाह फैला रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H