विक्रम मिश्र, लखनऊ. विश्व हिंदू रक्षा दल के तत्वाधान में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में धर्म संसद का आयोजन हुआ. जिसमें की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए. पूरे देश भर से आए साधु-संतों के साथ राजनैतिक लोग भी इस धर्म संसद में शामिल हुए. इस दौरान अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने राहुल गांधी पर बयान देकर माहौल को गरमा दिया है. राजूदास ने कहा कि कांग्रेस सांसद को सनातन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, इनको देश से बाहर भेज देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- कहां खाक छान रही UP पुलिस! कांड होता है तो जागता है ‘बाबा’ का बदहवास सिस्टम, छात्रा को अगवा कर की गई घटिया करतूत, योगी जी कुशासन का जिम्मेदार कौन?

बता दें कि धर्म संसद के आयोजन से पूर्व भाजपा दफ्तर समेत समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिसमे लिखा है कि न बटेंगे न कटेंगे, धर्म संसद है ज़रूरी. राजू दस ने बताया कि पहलगाम में हुए हमले के बाद ये धर्म संसद बहुत ज़रूरी विषय बन गया है, क्योंकि देश के अलग अलग हिस्सों से हिन्दू पलायन कर रहा है, जो कि चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ें- बीवी, बेवफाई और मर्द का दर्दः 2 बच्चों की मां रिश्तेदार के साथ हुई फरार, पति ने थाने पहुंचकर जो बात बताई सुनकर पुलिस रह गई सन्न

खुलेगा हिन्दू कवच कार्यालय

महंत राजूदास ने बताया कि जहां-जहां मुस्लिम बहुल इलाके हैं, वहां पर हिन्दू कवच अर्थात हिन्दू रक्षा दल अपना कार्यालय खुलेगा. राजूदास ने बताया कि लव जिहाद के साथ हिदू लड़कियों की सुरक्षा इस दल का मुख्य उद्देश्य होगा.