NTA CUET UG 2025 Results scorecard at cuet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 का परिणाम 4 जुलाई को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में विषयवार अंक, पर्सेंटाइल और क्वालिफाइंग स्टेटस जैसी के महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी।

बता दें कि, इस परीक्षा के जरिए देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses) में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा दी थी। परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में 13 मई से 4 जून तक किया गया था।

एग्जाम में सफल स्टूडेंट्स विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में दाखिला लें सकते हैं। सीयूईटी यूजी परीक्षा इस बार हाइब्रिड मोड में नहीं आयोजित की गई थी। एग्जाम सीबीटी मोड में हुआ था। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 1 जुलाई को फाइनल आंसर-की जारी की थी। वहीं प्रोविजनल आंसर-की 17 जून को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्रों को 20 जून तक का समय दिया गया था। इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई थी, जिसमें से 27 प्रश्न हटा दिए गए थे।

CUET UG Result 2025 How to Check Scorecard: इन स्टेप्स में डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

CUET UG Result 2025 Download Link छात्र इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG Result 2025: कितने स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम?

इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए देश भर के 13,54,699 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. यह संख्या पिछले साल से थोड़ी कम थी. 2024 में कुल 13,47,618 छात्रों ने CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 7.17 लाख लड़के और 6.30 लाख लड़कियां शामिल थी. वहीं कुल सात ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी एग्जाम में शामिल हुए थे.

CUET UG Result: माध्यम-वार पंजीकृत और उपस्थित उम्मीदवारों की लिस्ट

माध्यमपंजीकृत उम्मीदवारउपस्थित उम्मीदवार
असमिया3,1641,493
बंगाली9,9684,869
अंग्रेजी11,11,0378,73,115
गुजराती354233
हिंदी2,20,7031,85,605
कन्नड़7046
मलयालम544412
मराठी146113
उड़िया323214
पंजाबी12478
तमिल4,9923,450
तेलुगु182128
उर्दू275215

CUET UG: पांच विषयों में उच्चतम स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची

आवेदन संख्यास्कोर
2535102129041225.93
2535104829711210.10
2535102379651205.17
2535101313431203.40
2535109148501200.12
2535103445831194.37
2535104596081193.77
2535103590311191.25
2535104225691191.06
2535104985441190.76
2535100415481190.09
2535104149931187.84
2535102653761186.34
2535103682051185.62
2535103383631184.97
2535100785291184.30
2535104381761181.93
2535103200811179.91
2535100696161179.04
2535107837261176.44

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m