शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान श्री गणेश के विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव में कई मूर्तियां खंडित होनने मामले में विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।

भगवान नहीं संविधान पर भी फेंके गए पत्थर

विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि- इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ जिहादी मानसिकता है। यह कट्टर इस्लामी जिहाद है, शरिया का जिहाद, देश को तोड़ने और सरिया कानून के लिए जिहाद है। यह पत्थर हमारे आराध्य श्री गणेश ही नहीं बल्कि संविधान पर भी फेंके गए है। हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में धार्मिक जुलूस नहीं निकलने दिए जा रहे, यह कट्टर जिहादी मानसिकता का परिणाम है।

हिंदू समाज जवाब देने के लिए तैयार

ऐसे जिहादियों और इनकी मानसिकता को कुचलने की आवश्यकता है, सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। इस्लाम का ठेकेदार मानने वालों को सोचना होगा कि धर्म के आधार पर देश के बंटवारे के दौरान आखिर भारत में क्यों रोक गए। सरकार की मानसिकता पर भी कई प्रश्न खड़े हो रहे है। हिंदू समाज सचेत रहे, उत्तर देने के लिए तैयार रहे, हम सब बहुसंख्यक समाज है। एक पत्थर वहां से आ रहा है तो 100 पत्थर अब हम भी फेंकने तैयार है।

लव जिहाद फंडिंग मामलाः कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर धोखाधड़ी का एक और प्रकरण दर्ज

यहां सबको आजादी लेकिन गुंडे मवाली की ठुकाई होगी

भोपाल समेत प्रदेश भर में श्री गणेश के जुलूस पर पथराव की घटनाओं पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- चाहे गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव चाहे हनुमान जयंती हो, चाहे महावीर जयंती हो, चाहे गुरु नानक जयंती हो। चाहे बुद्ध पूर्णिमा हो अन्य कोई भी हमारे धार्मिक आयोजन हो। उन पर जो पथराव करेंगे उनके हाथ तोड़े जाएंगे, फिर जेल डाले जाएंगे। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। यहां सबको आजादी है लेकिन गुंडे मवाली की ठुकाई होगी।

गरबा आयोजन के पहले प्रैक्टिस में लव जिहादी साजिश..! विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया खुलासा, 

शरिया या इस्लामी कानून नहीं चलेगा

आरिफ नगर का हो या बुरहानपुर का हो या कहीं का भी मामला हो, इन पर सख्त कार्रवाई होगी। विघ्नहर्ता के जुलूस में विघ्न डालोगे तो जीवन भर विघ्न ही भोगना होंगें। प्रदेश में कोई शरिया या इस्लामी कानून नहीं चलेगा, यहां संविधान का राज है। एमपी में बिरयानी खिलाने वालों की सरकार नहीं है। शांति से रहो, खूब नमाजे पढ़ो, शांति से काम करो, शांति खत्म करोगे तो हनुमान जी का गदा चलेगा।

भोपाल में गणेश प्रतिमा पर पथराव मामले में एक्शन: विशेष समुदाय के 3 लोगों पर FIR, हिंदू उत्सव समिति ने

ganesh-visarjan-2025-dates-and-shubh-muhurat-list-1756306435270

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H