'दे दे प्यार दे 2': फिल्म के प्रमोशन में रकुल प्रीत ने पहनी ये खास ड्रेस, रेट जान रह जाएंगे दंग

रकुल प्रीत सिंह ने ‘दे दे प्यार दे 2’ के प्रमोशन में अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा.

न्होंने स्ट्राइप्स और डेनिम के क्लासिक कॉम्बिनेशन को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहनकर फैशन में परफेक्ट मिसाल पेश की.

रकुल का प्रमोशनल लुक दो अलग-अलग हिस्सों से बना था दोनों ही डिजाइनर कनिका गोयल की क्रिएशन हैं.

उन्होंने बेज और ब्लैक स्ट्राइप्स वाली शर्ट पहनी थी. जिसमें डेनिम पॉकेट का यूनिक टच दिया गया था.

इसके साथ उन्होंने टू-वे जिपर वाली कॉन्सेंट्रिक कट डेनिम स्कर्ट पहनी, जिसने पूरे लुक को मॉडर्न बना दिया.

रकुल ने अपने लुक को नैम ज्वेल्स की सिल्वर नेक कफ, स्टूडियो वियेंज की ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ पूरा किया.

उनके मेकअप में न्यूड लिप्स, डिफाइंड आइब्रो और हल्का आईलाइनर शामिल था.

रकुल के इस प्रमोशनल लुक की कुल कीमत लगभग 51 हजार है. जिसमें शर्ट की कीमत 18 हजार और स्कर्ट की 33 हजार है.

बाते दें  रकुल प्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2'14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.