वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। धर्मगुरु परम आलय ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को शादी से पहले सेक्स से ऐतराज नहीं होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हम जब गाड़ी लेते हैं तो पहले चलाकर देखते हैं, चलाना सीखते हैं.

यह भी पढ़ें : CG Morning News: साय कैबिनेट की बैठक आज, CM साय का अंबागढ़ चौकी दौरा, IND VS SA मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में रोमांच, यातायात पुलिस ने जारी किया रूट प्लान…

परम आलय नाम से विख्यात धर्मगुरु सेक्स एनर्जी पर प्रेस में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सेक्स एनर्जी का सदुपयोग सिखाना जरूरी है. हमे पश्चिम ने सिखाया है. शरीर दो हिस्से में है, नीचे का गंदा और ऊपर का अच्छा. लेकिन हिन्दुस्तान ने इस पर खुलकर चर्चा की. बाबा की बात माने तो सेक्स की उम्र होते ही सेक्स में करने में कोई बुराई नहीं है.

परम आलय बातें तो यहां धर्म, कर्म, परमात्मा, आत्मा की करने आए हैं, लेकिन लोगों को सेक्स के बारे में ज्ञान देने बैठ गए. बिलासपुर पहुंचे बाबा की आगवानी में क्या नेता, क्या मंत्री, क्या अफसर… सब लाइन में खड़े हैं. बाबा सिखाने आए हैं प्रवचन नहीं प्रयोग, लेकिन प्रयोग करने की वकालत कर रहे हैं सेक्स की. बाबा ने टीनेजर्स में सेक्स-एज पर भी कमेंट किया.

देखिए वीडियो –