प्रियंका गांधी के बेटे की सगाई की पहली फोटो आई सामने, लहंगे में सुंदर लगीं अवीवा

प्रियंका गांधी के बेटे की सगाई की पहली फोटो आई सामने, लहंगे में सुंदर लगीं अवीवा

जिसमें होने वाली दुल्हनिया का अंदाज बेहद प्यारा लगा, जो 3 साल की उम्र से रेहान की बेस्ट फ्रेंड हैं

रेहान और अवीवा की सगाई 29 दिसंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई। जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए

अवीवा वाइन कलर के खूबसूरत वेलवेट लहंगे में नजर आ रही हैं। जिसे एकदम प्लेन रखा गया है, तो साथ में उन्होंने हाफ स्लीव्स चोली पहनी

जिस पर सुनहरी कढ़ाई से फ्लोरल मोटिफ्स बने हैं, जो इसकी ब्यूटी को एन्हांस कर रहे हैं

Rashimka and Vijay Wedding: शादी की तारीख आई सामने, इस दिन सात फेरे लेंगे रश्मिका और विजय