RPF Latest News: प्रतीक चौहान. छोटी-छोटी बातों में नियमों का हवाला देकर स्टॉफ का वेतन काटने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के डीआईजी निरीक्षण के बहाने पिकनिक करने नागपुर रेल मंडल पहुंचे है. आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्र बताते है कि रविवार को छुट्टी के दिन उन्होंने गोंदिया आरपीएफ पोस्ट का कैजुअल इंस्पेक्शन किया.

उनके आने की पूर्व सूचना तमाम अधिकारियों को थी, इसलिए स्टेशन से वेंडर नदारद थे, लेकिन डीआईजी के गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचते ही एक अवैध वेंडर सपड़ा गया. इतना ही नहीं सूत्र ये भी बताते है कि गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचते ही एक मंदबुद्धि महिला ने उनके साथ तू-तू मैं-मैं की.
इस बात से नाराज डीआईजी तमतमाते हुए आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और पोस्ट के एडहॉक प्रभारी को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद इंस्पेक्टर ने उनका गुस्सा शांत कराने के लिए एक गाड़ी करवाई और इसके बाद डीआईजी पिकनिक मनाने कान्हा टाइगर रिजर्व गए.
लेकिन यहां इंस्पेक्टर द्वारा किए गए इंतेजाम से वे नाराज हो गए और सीधे वे नैनपुर गए. खबर लिखे जाने तक डीआईजी नैनपुर में थे और इसके बाद के उनके पिकनिक के प्लान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि चंद दिनों पहले ही उमरिया के निरीक्षण के दौरान डीआईजी बांधवगढ़ गए थे और वहां भी उन्होंने पिकनिक का खूब आनंद लिया था.


