21 January History : देश और विदेश के इतिहास मे 21 जनवरी की तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बनी थी. वहीं मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा राज्य का स्थापना दिवस है. इसके अलावा कई अहम घटनाएं आज के दिन हुई, जिसे आप नीचे स्क्रोल कर पढ़ सकते हैं.

30 नवंबर का इतिहास

1945 – प्रख्यात वकील और शिक्षाविद रास बिहारी बोस का निधन.

1959 – प्रसिद्ध वैज्ञानिक तथा अनुसंधानकर्ता ज्ञान चंद्र घोष का निधन.

1960 – दक्षिण अफ्रीका में कोलब्रुक कोयला खदान ढहने से 435 खनिक मारे गए.

1961 – भारतीय जनता पार्टी की जानी-मानी महिला राजनीतिज दर्शना जरदोश का जन्म.

1972 – मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा राज्य का स्थापना दिवस.

1986 – भारतीय फिल्म अभिनेता, थियेटर और टीवी कलाकार सुशांत सिंह राजपूत का जन्म.

2007 – भारत ने वेस्टइंडीज से वनडे क्रिकेट श्रृंखला जीती.

2009 – कर्नाटक के बीदर में वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सूर्यकिरण दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

2016 – भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन.

2018 – अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी रॉकेट लैब ने न्यूजीलैंड के माहिया प्रायद्वीप से परीक्षण रॉकेट इलेक्ट्रॉन को सफलतापूर्वक कक्षा में प्रक्षेपित किया.

2019 – अफगानिस्तान के मध्य मैदान वरदक प्रांत में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय परिसर पर तालिबान के हमले में 126 सुरक्षाकर्मी मारे गए.

2021 – इंडोनेशिया में कोविड-19 महामारी के दौरान पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से 346 मौतों की पुष्टि हुयी.

2022 – यमन के सैदाह शहर में एक जेल पर रॉयल सऊदी एयरफ़ोर्स के हवाई हमले में करीब 100 लोग मारे गए और 200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए.