पटियाला। पंजाब पुलिस पटियाला के सनौर से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा से सरकारी घर खाली करा रही है, इसे लेकर माजरा ने विरोध जताया है। पठान माजरा को पटियाला कोर्ट ने रेप केस में भगोड़ा घोषित किया था। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया। इससे पहले पुलिस ने विधायक को बंगला खाली करने की मांग करते हुए नोटिस लगाया था, लेकिन फिर भी विधायक ने बंगला खाली नहीं किया, जिसके बाद अब पुलिस ने यह कदम उठाया है।
विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा ने सरकारी घर खाली कराने को लेकर बड़ी नाराजगी जताई है। उन्हें आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल के खिला मोर्चा खोल दिया है। विधायक पठान माजरा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पूछा, “अगर घर खाली ही करवाना है तो PRTC के पूर्व चेयरमैन रणजोत सिंह हडाना का 5 एकड़ का घर क्यों नहीं खाली करवाया जा रहा है, जहां राजनीतिक गतिविधियां चल रही हैं? उन्होंने कहा कि मैं मौजूदा MLA हूं और लोगों ने मुझे MLA चुना है। मौजूदा MLA का घर खाली नहीं करवाया जा सकता, लेकिन मेरा घर क्यों खाली करवाया जा रहा है?

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की क्या हैसियत है कि वह दिल्ली के कपूरथला हाउस में रह रहे हैं। सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा व्यक्ति जो पंजाब और अपने इलाके के हक की बात करता है, वह इन्हें अच्छा नहीं लगता। आम आदमी पार्टी तानाशाही पर उतर आई है। उन्होंने इस मुद्दे को कोर्ट में लेजाने की बात कही है साथ ही अन्य पार्टी के लोगों से मदद भी मांगी है।
- पटना में भूमिहार महिला समाज द्वारा ‘पंख हाट’ का आयोजन, बिहार समेत देश की उद्यमी महिलाओं को मिलेगी पहचान
- IND vs NZ, 4th T20I : भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड करेगी पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
- बक्सर के सुघर डेरा में झारखंड के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
- वित्तीय साक्षरता और जागरूकता को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक ने दो मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी, ग्रामीण अंचलों तक पहुंचेगी बैंकिंग जानकारी
- अजित पवार की NCP को संभालने का है पावर किसमें… शरद पवार, पार्थ या प्रफुल्ल पटेल, जाने पूरी बात


