झारखंड के जमशेदपुर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ उद्योगपति कैरव गांधी अपहरण कांड से जुड़े तीन बदमाशों को हथियार बरामदगी के लिए मौके पर ले जाने के दौरान हुई। गुरुवार देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच यह पूरी घटना घटी, जिसमें तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायल अपराधियों के नाम गुड्डू सिंह, मोहम्मद इमरान आलम और रमीज राजा हैं। तीनों बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं और इनका नाम कई गंभीर आपराधिक मामलों, विशेषकर अपहरण और फिरौती के मामलों में सामने आ चुका है। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही थी।
जमशेदपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से कैरव गांधी अपहरण केस के तीन आरोपी घायल हो गए। उन्हें पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपराधियों की फायरिंग के बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में पांच राउंड गोली चलाई। इसमें तीनों बदमाश घायल हो गए। मौके से कई खोखे और तीन पिस्तौल बरामद किए गए हैं।
City SP कुमार शिवाशीष ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका उपचार जारी है। अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ये तीनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे। इनका नेटवर्क बिहार और झारखंड के कई जिलों तक फैला हुआ है। पुलिस दोनों राज्यों में इनके संपर्कों की जांच कर रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कैरव गांधी के अपहरण के बाद शहर छोड़ने से पहले साईं मंदिर के पास झाड़ियों में हथियार छिपा कर रखा था। इसी सूचना पर पुलिस गुरुवार देर रात तीनों को लेकर मौके पर पहुंची। इसी दौरान अचानक गुड्डू सिंह ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे के बॉडीगार्ड से कारबाईन छीन ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस अप्रत्याशित हमले में थाना प्रभारी आलोक दुबे बाल-बाल बच गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


