गोपाल नायक, खरसिया – महात्मा गांधी शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खरसिया में शनिवार को वार्षिक छात्र स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ. इक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री उमेश नन्दकुमार पटेल उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए इस महाविद्यालय को बेहतर करने की बात कही. छात्र अपने बीच उच्च शिक्षा मंत्री को पाकर बेहद खुश हुए और गदगद हो गए.

प्राचार्य डाॅ. पीसी घृतलहरे ने मंत्री के मुख्य आतिथ्य स्वीकारने पर खुशी व्यक्त की. छात्र संघ प्रभारी प्रो. एमएल घीरही के कार्यक्रम संयोजन व डाॅ आर के टण्डन के मंच संचालन में पूरे समय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित हुए. डाॅ पीएल पटेल, डाॅ. सुशीला गोयल, प्रो. सरला जोगी, प्रो. एमके साहू सहित समस्त प्राध्यापकों तथा छात्र संघ अध्यक्ष आशीष राठौर एवं पदाधिकारियों, कक्षा प्रतिनिधियों के सहयोग से वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ. छात्रा-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. नृत्य ने सबका मोह मोह लिया.

राधेश्याम पाव, शकुन्तला सतनामी, निधि पटेल, उमाकान्त डड़सेना, अजय श्रीवास, प्रीति, खुशबू, सीता राठिया, धनंजय, अनिल श्रीवास, सुजाता महन्त, तान्या, विजयलक्ष्मी, हेमलता, विजयाभारती, कुसुमलता, ओमप्रकाश, अजयदास महन्त, योगिता चन्दोलिया, गीतान्जली, रागिनी डड़सेना, अरविंद, संजू, रामधन माहेश्वरी, दीपिका, प्रदीप पाण्डेय, मंजू कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास आदि छात्र-छात्रा कलाकारों ने समूह में 36गढ़ी लोक कला पर आधारित व सम्बलपुरी गीत पर लोक नृत्य, एकल नृत्य की प्रस्तुति दी. साथ ही शिक्षाप्रद तथा स्वच्छता पर नाटक का मंचन करते हुए बेहतरीन प्रस्तुति देकर समस्त दर्शकों का मन मोह लिया.

कार्यक्रम में प्रो एस के इजारदार, प्रो. जे केरकेट्टा, प्रो. एके पटेल, प्रो. जेआर कुर्रे, प्रो. डी के संजय, प्रो. पीके चेतानी, प्रो. के एक्का, प्रो. डीके भोई, समस्त अतिथि प्राध्यापकों, उपाध्यक्ष संतोषी सिदार, सचिव ज्योति डड़सेना, सहसचिव वंदना राठौर, संदीप, नंदकिशोर, शशिकला, मनमोहन आदि समस्त छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही.