Khalistani Attack on Hindu Temple in Canada: यूपी CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का ‘बंटोगे तो कटोगे’ (Bantoge To Katoge) नारा भारत की धरती से अब कनाडा की धरती पर पहुंच गया है। कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदू भक्तों को लाठे-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला गंभीर हो गया है। हमले के बाद मंदिर के बाहर हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंदू ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ (Bantoge To Katoge) के नारे लगाए।

हिजाब के विरोध में ईरानी युवती ने यूनिवर्सिटी कैंपस में उतार दिए अपने सारे कपड़े, VIDEO आया सामने, पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद किया ये हाल- Iranian Girl Takes off her Clothes

मंदिर के पुजारी ने कहा कि यह हमला कनाडा में रह रहे हिंदू समाज पर नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के हिंदुओं पर है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे को कनाडा के मंदिर के बाहर दोहराते हुए उन्होंने कहा कि बंटोगे तो कटोगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये नारा ने दिया था। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, “बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे, नेक रहेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए भारत में पूजा-अर्चना, पुजारियों ने कहा- वही ला सकते हैं दुनिया में शांति- US President Election

जानें क्या है पूरा मामला

3 नवंबर को ब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी चरमपंथियों और भारतीय तिरंगे को थामे एक समूह के साथ उनकी झड़प हो गई थी। वीडियो फुटेज से पता चलता है कि खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने विरोधी समूह पर हमला कर दिया। इस दौरान कई लोग सुरक्षा की तलाश में मंदिर परिसर में भाग गए, जिससे चरमपंथियों ने मंदिर पर हमला कर दिया। इससे पहले, विंडसर, मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन में मंदिरों को भी इसी तरह की तोड़फोड़ का सामना करना पड़ा था।

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानी चरमपंथियों ने भक्तों को लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Watch VIDEO

जस्टिन ट्रूडो ने की घटना की निंदा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पर एक पोस्ट में लिखा, ‘ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म और आस्था का स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। घटनास्थल पर लोगों की सुरक्षा और इस वारदात की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए मैं पील रीजनल पुलिस का धन्यवाद करता हूं।

Hemant Soren: हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका, जिसने कराया नामांकन, वह बीजेपी में हुआ शामिल- Jharkhand Assembly Election

भारतीय उच्चायोग ने की इस हमले की निंदा

कनाडा के ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने 4 नवंबर को एक बयान जारी कर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हमने आज (3 नवंबर) टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के साथ मिलकर आयोजित वाणिज्य दूतावास शिविर के बाहर भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक व्यवधान देखा है।

Eknath Shinde: ‘पहले के CM एक पेन नहीं रखते थे, मैं दो रखता हूं….’, सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना- maharashtra assembly election

भारतीय उच्चायोग ने अपने बयान आगे कहा, “यह देखना बेहद निराशाजनक है कि हमारे वाणिज्य दूतावास द्वारा स्थानीय सह-आयोजकों के पूर्ण सहयोग से आयोजित किए जाने वाले नियमित वाणिज्य दूतावास संबंधी कार्यों में इस तरह की रुकावट पैदा की जा रही हैं. हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं।

हिंदू संगठनों की जमीनों का आंकड़ा देकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा -‘BJP और संघ वक्फ को लेकर फैला रहे अफवाह…

2022 के बाद से लगभग 20 से अधिक हिंदू मंदिरों को बनाया गया निशाना

बता दें कि कनाडा हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। कनाडा में 2022 के बाद से लगभग 20 से अधिक हिंदू मंदिरों को इसी तरह से निशाना बनाया गया है। कनाडा की लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियां अभी तक इन घटनाओं के पीछे के लोगों की पहचान नहीं कर सकी हैं।

‘भाभी के लिए अपशब्द सुनकर भी मुंह में दही जमाए बैठा है देवर…’, शिवराज सिंह चौहान का सीएम सीएम हेमंत सोरेन पर करारा वार- Shivraj Singh On Hemant Soren

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H