शिखिल ब्यौहार, भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है। कहा कि- जीतू पटवारी को हिंदुस्तान का कल्चर और संविधान की आत्मा नहीं मालूम। यह संविधान की लाल किताब जो दिखा रहे हैं पर संविधान के जोकर है वह लाल किताब में तो नहीं है और इसलिए लाल किताब यह आतंकवाद की है. लाल किताब या आतंकवाद, नक्सलाइट की है. जीतू पटवारी तुम राहुल गांधी पप्पू को संविधान पढ़ाओ सिखाओ और राजाराम का जो राम दरबार लगा है उसके प्रति एक रहो. इसलिए मोदी कहते हैं एक हिंदुस्तानी बनकर रहो तुम पाकिस्तान के बहकावे में मत आओ। धर्म कुछ भी हो बहकावे में मत आओ. एक रहोगे तो नेक रहोगे न चाइना आएगा, ना पाकिस्तान आएगा, ना अलगाववाद घुसेगा, ना आतंकवाद घुसेगा। तुम बंटवारे की बात करोगे, ना काटने की बात करोगे, ना जुलूसों पर पत्थर फेंकोगे, तक कही जाके एक हो होगे। कांग्रेस एक होना ही नहीं चाहते, कभी जिन्ना का भूत तो कभी किसी और का भूत घुसता है.
उमंग चाहे तो आज बीजेपी ज्वाइन करें
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता लेने के लिए ₹100 देने पड़ते हैं. तब भारतीय जनता पार्टी सदस्यता देती ठीक है। जीतू नहीं यह कांग्रेस का कल्चर बोल रहा है. पहले कांग्रेस में नरसिम्हा राव की सरकार में यह पूर्ववर्ती राजीव गांधी की सरकार में यह इंदिरा की सरकार में यह दिग्विजय सिंह की सरकार में होता रहा है. उमंग ने कमलनाथ की सरकार में दिग्विजय सिंह को क्या-क्या शब्दों से संबंधित किया था. कौन-कौन से अपने माफिया बनाया था. उनको शराब माफिया, जमीन का बताया था, ट्रांसपोर्ट और उद्योग का बताया था। बीजेपी में जो आएगा उसे समर्पित सिपाही के रूप में आना पड़ेगा. सक्रिय सदस्यता लेने के लिए ₹100 पार्टी में ऑनलाइन देने पड़ेंगे. अभी सदस्यता चल रही है.. अगर आपका इरादा हो तो 100 लेकर भाजपा की सदस्यता ले सकते हो. 15 तारीख तक उमंग के पास चांस है.
कांग्रेस ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली
भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने भी जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है. कहा कि-कांग्रेस ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है. तब ऐसे बयान सामने आ रहे हैं. प्रदेश में विकास के मुद्दे पर जनता से वोट मिलते हैं. भारतीय जनता पार्टी तेजी के साथ प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रही है. जीत भारतीय जनता पार्टी के निश्चित है और पटवारी बताता है कि कांग्रेस ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है..
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक