राजनेता के बेटे पर आया सारा अली खान का दिल, Photo Viral

सारा अली खान अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहे या न रहे

लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर वो सुर्खियों में रहती हैं

अब चर्चाएं हैं कि एक्टर एक बड़े राजनेता के बेटे को डेट कर रही हैं, जो खुद करोड़पति मॉडल है.

पिछले काफी समय से सारा का नाम करोड़पति मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ जोड़ा जा रहा है.

ये पॉपुलर सुपर मॉडल हैं. अर्जुन राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं

जो वर्तमान में पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष हैं. पहले ये कांग्रेस से विधायक भी रहे हैं.

अर्जुन एक MMA फाइटर भी हैं और उन्होंने बॉलीवुड में काम किया है, उन्होंने ‘सिंह इज ब्लिंग’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाई है.

Krushna Abhishek और Govinda की खत्म हुई सालों पुरानी लड़ाई, परिवारिक झगड़े पर आया Tina Ahuja का बयान …