शशांक द्विवेदी, खजुराहो। 10वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना ने हिन्दू एकता यात्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, 80 करोड़ होने के बावजूद हम एक नहीं है। शर्म आनी चाहिए, मैं 6 सालों से हिन्दू एकता दिवस के लिए बोल रहा हूं कि हर मंगलवार आधे घंटे के लिए मंदिर जरिए।

उन्होंने कहा कि, मैंने लिखा था कि जुमा की नमाज है, संडे का मास है, हिन्दुओं के पास क्या है। मुस्लिमों की कद्र कीजिए जुमा कि नमाज दुकानों की शटर डाउन करके पहुंचे हैं, एक साथ मुस्लिमों में कितनी एकता है, मैंने कहा था कि हर मंगलवार शाम 7:30 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करें इसमें साधू संतों को आगे आना चाहिए।

असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर के साइन बोर्ड पर लिखी अश्लील बातें, बनाए गंदे चित्र, जांच में जुटी पुलिस

मुस्लिम एक सीटी मारे तो 70 देशों के मुस्लिम इकट्ठे हो जाते


मुस्लिमों की कट्टरता की कद्र करते हुए फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने हिन्दुओं की कट्टरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, हम कट्टर क्यों नहीं बनते, आज एक मुसलमान एक सीटी मारे तो 70 देशों के मुस्लिम इकट्ठे हो जाते हैं, हिन्दुओं में 100 सीटी मारने पर भी 80 करोड़ तो छोड़िए 100 भी नहीं मिलेंगे। आज सबको इंडियन लिखना चाहिए भारतीय लिखना चाहिए, सारे धर्म हिन्दू सनातन धर्म से ही निकले हैं। उन्होंने कहा हर बड़ा भाई शिख बना दिया गया मुगलों से लड़ने के लिए, जैन, बौद्ध हिन्दू से निकला है।

पाठ्यक्रम से ये पढ़िए

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश खन्ना ने स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम से अकबर, जहांगीर, शाहजहाँ, बाबर, हुमायूं, को हटा देना चाहिए। इन सभी की जगह भगत सिंह, झांसी की रानी को पाठ्यक्रम में जोड़ा जाना चाहिए। वहीं मदर टेरेसा को मत पढ़िए। उन्होंने कहा खजुराहो तो अच्छा हिन्दू नाम है, मिर्जापुर, शाहजहांपुर जैसे नाम क्यों रखे हो। चले गए मुगल लेकिन मुस्लिम वोटर्स के लिए रखे हुए हैं, नहीं तो मुस्लिम नाराज हो जाएंगे।

मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश की सबसे बड़ी लाल टिपारा गौशाला का किया निरीक्षण, पूजन कर गुड़ पालक से गौ माता को लगाया भोग, कही ये बड़ी बात  

वोट बैंक के लिए कसाब को नहीं दी फांसी की सजा


मुस्लिम वोटर्स के लिए मुस्लिम नाराज न हो जाए इसके लिए कसाब को ढाई साल तक फांसी की सजा नहीं दी गई। सुप्रीम कोर्ट के लॉयर जिनको मैं जनता हूं, वो बताते हैं कि वोट बैंक के कारण कसाब से मुस्लिम वोट का क्या रीज़न है, उसे तो तुरंत लटका देना चाहिए था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m