Kiren Rijiju Attack On Rahul Gandhi: अडानी मामले को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) में कांग्रेस (Congress) का प्रदर्शन जारी है। शीतकालीन सत्र के 10वें दिन (सोमलार) को राहुल गांधी ने गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटा पहने सांसदों से बातचीत करते हुए दिखे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने उसने सवाल भी पूछा था। मामले में अब बीजेपी और केंद्रीय मंत्री की भी प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया X पर अडाणी की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें वे रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत और तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लिका कि- कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि लोग ‘बालक बुद्धि’ को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं।

लालू यादव को मंजूर है ममता बनर्जी का नेतृत्वः बोले- मैं चाहता हूं कि ‘बहन ममता’ India Alliance की कमान संभाले, कांग्रेस के विरोध से कुछ नहीं होगा

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने एक के बाद एक कुल तीन ट्वीट कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। पहले ट्वीट में रिजिजू ने जिसमें वे रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत और तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के साथ नजर आ रहे हैं। इसका रिजिजू ने कैप्शन लिखा- तमाशा करने और जनता का पैसा बर्बाद करने के बजाय, कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि लोग ‘बालक बुद्धि’ को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं। अगर कांग्रेस के नेता पीएम मोदी जी को हराने के लिए भारत को नष्ट करना चाहते हैं, तो वे असफल होंगे। भारत भारत विरोधी ताकतों और उनके सहयोगियों को हरा देगा।

Actor Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के खिलाफ दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जारी किया समन, गरम धरम ढाबा धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

दूसरे ट्ववीट में केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि- राहुल गांधी को तमाशा करने और प्रधानमंत्री को गाली देने में आनंद आता है लेकिन अन्य सांसदों के लिए उन लोगों के प्रति जिम्मेदारियां हैं जिन्होंने उन्हें चुना है। उसे बस यहां तमाशा करना है और फिर अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए विदेश जाना है।

‘फ्री की रेवड़ी कल्चर’ पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकारों से पूछे तल्ख सवाल, कहा-रोजगार के मौके बनाने पर दें ध्यान- Supreme court On Freebies Culture

वहीं तीसरे ट्वीट में राहुल गांधी के गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटा पहने सांसदों से बातचीत करने वाला वीडिये शेयर करते हुए लिखा कि- समाजवादी पार्टी, टीएमसी, राज्यसभा में सभी कांग्रेस सांसद, लोकसभा में कुछ कांग्रेस सांसद और कई पार्टी सांसद वास्तव में संसद की बहस और चर्चा में भाग लेने के लिए इच्छुक हैं। राहुल गांधी जी के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि वह लोगों के दर्द और समस्या को महसूस नहीं कर सकते हैं, लेकिन अन्य सांसद करते हैं!

Babri Masjid: पश्चिम बंगाल में बनेगी नई बाबरी मस्जिद, इस दिन रखी जाएगी नींव, सीएम ममता बनर्जी के मुस्लिम विधायक का ऐलान, इनका विवादों से रहा है पुराना नाता

जानिए कहां से शुरू हुआ मुखौटा विवाद

दरअसल संसद में सोमवार को राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे। विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की। राहुल ने मोदी-अडाणी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर करीब 8 सवाल किए। कांग्रेस ने 1.19 मिनट की बातचीत का वीडियो शेयर किया। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गौतम अडाणी का और NCP शरद पवार के सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहना।

Mumbai: मुंबई में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू बस ने 30 लोगों को कुचला, 6 की मौत, देखें खौफनाक मंजर का VIDEO

पढ़ें राहुल के सवालों पर सांसदों के जवाब​​​​​​

राहुल गांधी: हाथ में मोबाइल लेकर रिकॉर्ड करते हुए पूछते हैं… आज कल क्या हो रहा है भाई?

अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: मोदी का मुखौटा पहने सांसद की पीठ थपथपाते हुए… आजकल मैं जो भी बोलता हूं, ये करता है।

राहुल गांधी: आप क्या करते हो? आप क्या चाहते हो?

अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए…कुछ भी चाहिए

राहुल गांधी: अगला आप क्या लेने की कोशिश कर रहे हो?

अडाणी का मुखौटा पहने सांसद: मोदी का मुखौटा पहने सांसद की पीठ थपथपाते हुए…हमारी मीटिंग आज शाम को है। ये भाई है अपना।

इस पर राहुल और वहां मौजूद सांसद जोर से हंसे…

बगल में खड़े एक अन्य सांसद ने कहा कि भैया, ये पार्लियामेंट को छोड़ देना…इस पर अडाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा- वो देखते हैं।

राहुल गांधी: आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए?

मुखौटा पहने सांसद: हम दोनों सब मिलकर करेंगे।

राहुल गांधी: आपकी कब से पार्टनरशिप चल रही है?

मुखौटा लगाए सांसद: मोदी का मुखौटा लगाए सांसद का हाथ पकड़े हुए बोले- सालों साल से।

राहुल गांधी: फ्यूचर कैसा है?

अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद: मैं इंडिया हूं।

राहुल गांधी: ये पार्लियामेंट क्यों नहीं चलने दे रहे?

अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद : अमित भाई से पूछना पड़ेगा। मैं जो भी बोलता हूं, ये (मोदी का मुखौटा लगाए सांसद का कंधा ठोकते हुए) करते हैं।

Bima Sakhi Yojana: PM मोदी आज करेंगे ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत, इन महिलाओं को मिलेगा लाभ, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m