Anna University Rape Case: तमिलनाडु (Tamil Nadu) BJP अध्यक्ष के अन्नामलाई (K. Annamalai) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने DMK (Dravida Munnetra Kazhagam) सरकार को उखाड़ नहीं फेंका जाता तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे. साथ ही सरकार के काननू व्यवस्था के खिलाफ 48 घंटे का उपवास रखेंगे. इस दौरान भगवान मुरूगन स्वामी के सभी 6 धामों की यात्रा भी करेंगे कोयंबटूर . इसकी शुरुआत में अपने आवास कोयंबटूर (Coimbatore) में खुद को 6 कोड़े मारेंगे ताकि बुराईयों को खत्म किया जा सके.

INDIA गठबंधन में फिर मचा घमासान! ‘AAP’ ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, कर दी ये बड़ी डिमांड, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न मामले से नाराज हैं. राज्य के डीएमके के नेतृत्व वाली सरकार की कानून और व्यवस्था की विफलताओं से दुखी होकर उन्होंने DMK सरकार की जमकर आलोचन की है. गुरुवार को के अन्नामलाई ने कोयंबटूर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने जूते उतार दिए और कहा, “कल से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं किसी भी दिन फुटवियर नहीं पहनूंगा.” इसके साथ ही उन्होंने भगवान मुरुगन के सभी 6 धामों में जाने के लिए 48 दिनों के उपवास की घोषणा भी की.

CWC की बैठक में शामिल नहीं हुई सोनिया गांधी, कमेटी को पत्र लिखकर बोलीं- महात्मा गांधी के विरासत को सरकार से है खतरा…

उन्होंने आगे कहा कि वह शुक्रवार को कोयंबटूर में अपने आवास के बाहर खुद को 6 बार कोड़े मारेंगे ताकि सभी बुराइयों को खत्म किया जा सके. उन्होंने कहा कि वह 48 घंटे का उपवास रखेंगे और राज्य की बेहतरी और कल्याण के लिए भगवान मुरुगन से प्रार्थना करेंगे.

‘मैं खुद चार बार…’, EVM पर एनसीपी सासंद सुप्रिया सुले ने दी कांग्रेस और उद्धव को नसीहत, बोलीं- जब तक हमारे हाथ…

दरअसल, बीजेपी ने हाल ही में अन्ना यूनिवर्सिटी में 19 साल की छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना पर चर्चा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इस दौरान के अन्नामलाई ने डीएमके पर निशाना साधा है. इस मामले में FIR लीक करने के लिए पुलिस पर भी आरोप लगाया है, FIR लीक होने के कारण पीड़िता की पहचान उजागर हो गई है. उन्होंने पुलिस निशाना साधते हुए कहा कि आरोपी DMK से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस आरोपी का बचा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एफआईआर इस तरह लिखी, जिससे पीड़िता को शर्मिंदा होना पड़ा. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m