अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी योजनाओं का बचाव करते हुए BJP पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमने घोषणा की थी कि हम महिला सम्मान योजना में हर महीने 2100 रुपये देंगे. कैबिनेट ने 1000 देने की योजना पास की थी. दूसरी योजना थी बुजुर्गों को फ्री में इलाज देंगे. इन दोनों योजनाओं से BJP की नींद उड़ गई, उनको लग गया कि चुनाव हार गए. केजरीवाल ने कहा कि BJP ने पहले गुंडे भेजकर कैम्प हटाने की कोशिश की और अब जांच के आदेश देंगे, किस बात की जांच करेंगे. आज उनके इस कदम ने दिखाया कि बीजेपी का चुनाव लड़ने का एकमात्र लक्ष्य है महिला सम्मान योजना, बुजुर्गों की स्वास्थ्य योजना, फ्री बिजली और पानी सब बैन करना.

उन्होंने कहा “आज बीजेपी ने एक हिंट दिया कि वो अगर जीत गए तो सारी योजना बंद करा देंगे, दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर आपने बीजेपी को वोट दिया तो दिल्ली में रह नहीं सकते,”

BJP बांट रहे पैसे

हम इस योजना में कुछ भी नहीं कर रहे हैं और बीजेपी वाले खुल्ले में पैसा बांट रहे हैं. मैं बिजली, पानी और बस सेवाओं को मुक्त करना चाहता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. आपको केजीरिवाल पर भरोसा है तो मैं ये दोनों योजनाओं को भी लागू करके दिखाऊंगा.

Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए NCP ने जारी की 11 उम्मीदवारों पहली लिस्ट, बादली से मुलायम सिंह देंगे देवेंद्र यादव को टक्कर

BJP कांग्रेस मिलकर AAP को हराना चाहती

केजरीवाल ने कांग्रेस की शिकायत पर कहा कि बीजेपी को हिम्मत नहीं हुई कि उसने कांग्रेस से शिकायत करवाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर हमें हराना चाहते हैं. देश उनकी बपौती है, इसलिए उन्हें रोकना चाहिए.

BJP योजना बंद करना चाहती है

बीजेपी पूरी तरह से घबरा गई है, उसने अपने गुंडे भेजकर हमारे कैंप को उखाड़ने की कोशिश की, और आज फर्जी जांच के आदेश दिए गए हैं, जो जांच के नाम पर इन योजनाओं को रोकना चाहते हैं.

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ पर विवाद: LG ने जांच का दिया आदेश, पुलिस कमिश्नर को भेजीं 3 शिकायतें

BJP ने आज घोषणा की कि अगर आप वोट देंगे तो महिला सम्मान योजना को लागू नहीं होने देंगे, साथ ही बिजली, सफर, पानी, मोहल्ला क्लीनिक और फ्री शिक्षा को बंद कर देंगे. इससे पता चलता है कि वह भयभीत है.

भगवान मेरे साथ-केजरीवाल

आखिर में केजरीवाल ने कहा, “भगवान मेरे साथ है, इनकी चल जाए तो दिल्ली वालों को बर्बाद कर देंगे.”उन्होंने दिल्लीवासियों से कहा, “खूब रजिस्ट्रेशन करो, AAP को जिताओ. मैं दिखाऊंगा कि कैसे ये योजनाएं नष्ट कर देंगे.”

उनका कहना था कि आप लोगों के लिए जेल जा सकते हैं, लेकिन मैं इन योजनाओं को लागू करके दिखाऊंगा.