Swati Maliwal on Arvind Kejriwal: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का पुराना विवाद आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए फिर मुसीबत खड़ी कर सकती है. बीतें कई दिनों से सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली में गंदगी और सड़कों की हालत पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पुराने मामले काे उठाते हुए मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है ‘मेरा और अरविंद केजरीवाल का लाइव Narco Analysis/Polygraph Lie Detector टेस्ट हो… अगर मैंने झूठ बोला हो तो मुझे फांसी दे देना… इन्हें लगा था ये पैसे के दम पर, पावर के दम पर मुझे चुप करवा देंगे और खत्म कर देंगे’.

‘बाहुबली’ बकवास और ‘तारे जमीन पर’ बड़ी वाहियात पिक्चर है…, आमिर खान और प्रभास की फिल्म पर बरसे योगराज सिंह, एक दिन पहले ‘हिंदी’ भाषा का उड़ाया था मजाक

हालांकि सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा की गई नार्को टेस्ट की मांग नया नहीं है. पहले भी उन्होंने इस मामले में नार्को टेस्ट की मांग कर चुकी है. इस मामले शेयर किया गया वीडियो पुराना है. और इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर कोर्ट में मामला भेज दिया था. आरोपी को जेल भी हुई लेकिन जमानत मिलने के बाद वह अपने काम पर है लिहाजा इसमें नया कुछ नहीं है.

फंस गए Mark Zuckerberg, भारत के खिलाफ दिया गलत बयान, अब संसदीय समिति Meta को भेजेगी समन

सोशल मीडिया में स्वाति मालीवाल के इंटरव्यू का शेयर किया गया वीडियो ही पुराना हो, लेकिन करीब 6 माह बाद ठीक दिल्ली चुनाव के बीच इसे शेयर करना केजरीवाल के आम आदमी पार्टी के लिए क्या नई मुसीबत लेकर आती है या फिर बीजेपी इसे चुनाव में मुद्दा बनाने में सफल होती है ये देखने वाली बात होगी. हालांकि चुनाव से पहले स्वाति मालीवाल ने पुराने वीडियो के बहाने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाया है.

Virat Kohli के रेस्टोरेंट One8 Commune में खाया एक ‘भुट्टा’… चुकाने पड़े 525 रुपये, युवती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया बिल, यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं

बता दें कि पूरा मामला बीतें साल हुए लोकसभा चुनाव का है. सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर जेल से छूट कर अरविंद केजरीवाल कैंपेन के लिए बाहर आये थे. 13 मई, 2024 को स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास पर बिभव कुमार ने उन पर हमला किया था. मौका-ए-वारदात से ही स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को फोन किया था, और कुछ देर बाद थाने भी पहुंची थीं. लेकिन, बगैर केस दर्ज कराये ही लौट गई थीं. थोड़ा इंतजार और सोच-विचार के बाद लिखित शिकायत की थी . 

400 स्कूलों में बम की झूठी धमकी देने वाले बच्चा गिरफ्तार, अफजल गुरु से जुड़ा लिंक, पढे दिल्ली को डराने वाले मामले की इनसाइड स्टोरी

स्वाति मालीवाल पर हमले का आरोपी बिभव कुमार केजरीवाल के पीए हुआ करते थे. वर्तमान में वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुख्य सलाहकार हैं. सांसद मालीवाली की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था हालांकि कुछ दिनों बाद उनको जमानत मिल गई, वो रिहा हो गए थे. 

Mission Mausam: अब व्हॉट्सएप पर पल-पल मिलेगी मौसम की जानकारी, PM मोदी ने लांच किया मिशन मौसम, जानें इसके फायदे

स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद है. इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने मारपीट की घटना के समय स्वाति मालीवाल को बीजेपी के पाले जाने का आरोप लगाया गया था, जबकि स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर चीरहरण, चरित्रहनन सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे.  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m