पंजाब के मौसम में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने मिल रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर एक बार फिर से मौसम की चेतावनी दी है। जम्मू कश्मीर और हिमालय में मौसम में आने वाले दिनों में परिवर्तन का असर पंजाब के जिलों में भी दिखाई देगा। पश्चिमी विभोर के कारण 24 फरवरी को बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना जागी गई है।
मैदानी इलाकों में दिखेगा असर
इसका असर मैदानी इलाकों में 26 फरवरी से दिखेगा। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26-27 फरवरी को फिर बारिश होने की संभावना है। दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है।
24 फरवरी के बाद तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इस दिन से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते आने वाले दिनों में तापमान में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलेगा। 24 फरवरी से पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है।
- डोंगरगढ़ के बाद कोरबा में अरेस्ट हुआ Fraud करने वाला Axis Bank का मैनेजर
- Chhattisgarh News: …जब परिवार से हाथी का हो गया आमान-सामना… सूंड से पटका, गोद में बैठी बेटी दूर फेंकाई
- जयतु संस्कृतम्, जयतु भारतम्… यूपी में मनाया जा रहा संस्कृत भाषा सप्ताह, सीएम ने कहा- देववाणी संस्कृत भारत की आत्मा की अभिव्यक्ति का स्पंदन है
- CG News: राखी बांधने जा रही महिला का उजड़ा सुहाग ट्रक ने कुचला, मासूम बेटे समेत खुद गंभीर
- बारिश नहीं हुई तो शख्स को गधे पर उल्टा बैठाया, आधी रात श्मशान के लगवाए चक्कर, जानिए पूरा मामला