Fight Between Mother-In-Law And Daughter-In-Law Over Alcohol: शराब (Liquor) पीने को लेकर सास-बहू में झगड़ा हो गया। इसके बाद सास ने बहू और खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली। आग में झुलसने के बाद दोनों गंभीर रुप से घायल हो गईं. दोनों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान सास की मौत हो गई। ये हैरान करने वाला मामला झारखंड के दुमका (Dumka) जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के भुईभंगा गांव का है।

पुणे बस रेप केस का दरिंदा 70 घंटे बाद गिरफ्तार, गन्ने के खेत में बने फार्म में छिपा था, पुलिस ने आधी रात शिरूर से पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, अधेड़ उम्र की सास रानी पहाड़िन शारब पीने के आदी थी। इसे लेकर उसकी बहू सुंदरी देवी अक्सर मना करती थी। शराब को लेकर सास रानी पहाड़िन और बहू सुंदरी देवी के बीच अक्सर विवाद होता था।

Earthquake: 3 घंटे में चार देशों की धरती कांपी, नेपाल-तिब्बत, भारत और पाकिस्तान में भूकंप के लगे तेज झटके, 5.5 से 6.1 की तीव्रता रही

घटना वाले दिन (विगत मंगलवार) भी सास रानी पहाड़िन और बहू सुंदरी देवी के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर सास ने बहू और खुद को एक कमरे में बंद करके आग लगा ली। आग में झुलसने के बाद दोनों गंभीर रुप से घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वहीं इलाज के दौरान सास की मौत हो गई।

Pune Bus Rape Case: कंडोम के पैकेट, अंडरगारमेंट, चादरें, साड़ियां और… स्टैंड में खड़ीं 4 बसों में मिले ये सामान, पुणे बस रेप कांड के बाद हिला देने वाला खुलासा

इस घटना में सास रानी पहाड़िन और बहू सुंदरी देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए दुमका जिला के ही फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सास रानी पहाड़िन की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसी बहू जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।

‘मैं हिंदू ही पैदा हुआ और हिंदू ही मरूंगा…’, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी में शामिल होने और CM बनने की जंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अमित शाह से…?

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक सास के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। घटना के वक्त मृतक सास के तीनों बेटे घर से बाहर मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। मामले की जानकारी मृतक के बेटों को भी दे दी गई है। पूरे मामले में काठीकुंड थाने की पुलिस जांच में जुट गई है।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m