बरेली. ये लवस्टोरी 2 लड़कियों की है और दोनों बहन हैं. दोनों लड़कियों को एक-दूसरे का साथ ऐसा भाया कि दोनों के बीच समलैंगिक संबंध बन गए. इस दौरान दोनों साथ जीने-मरने की कसम भी खाई. 4 साल तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला. लेकिन अचानक से एक लड़की ने दूसरी को ऐसा धोखा दिया कि अब वह थाने पहुंच गई है. उसने पुलिस से शिकायत करते हुए जो बताया, उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.

इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में मौत का तांडवः मां के साथ सो रहे थे 3 बच्चे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि नींद में सो गए मौत की नींद…

बता दें कि अपनी बहन से प्यार में धोखा खाकर एक लड़की एसपी कार्यायल पहुंची थी. जहां उसने प्यार में धोखा खाने की कहानी पुलिस को सुनाई और मामले की शिकायत की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में रहती है. जहां उसकी बुआ की लड़की नौकरी की तलाश में 4 साल पहले आई थी. जो उसके साथ ही रहने लगी. इस दौरान दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई. नजदिकियां इतनी बढ़ी कि समलैंगिक संंबंध बन गए.

इसे भी पढ़ें- ‘टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में भर दूंगी’, आशिक के साथ मौज कर थी महिला, पति ने विरोध किया तो…

फिर दोनों ने जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ देने की कसमें भी खाई. इस दौरान बुआ की लड़की ने घर की हालत खराब होने और मां-बाप के तबियत खराब होने की जानकारी देते हुए इलाज के नाम से पैसे मांगे. वह आए दिन इलाज के लिए पैसे लेने लगी. ऐसा करके उसने 4 साल में 3 लाख रुपए ले लिए. उसके बाद एक दिन मौके देखते ही वह घर में रखे जेवरात और जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गई.

इसे भी पढ़ें- मलबे में जिंदगी की तलाशः एका-एक ढह गई कमर्शियल बिल्डिंग, चीख से गूंज उठा इलाका, 2 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वहीं जब उससे फोन पर बात की तो गाली-गलौज किया. उसके बाद उसके घर पहुंचकर शिकायत की तो उसके भाई ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया. वहीं बुआ की लड़की ने मैसेज करके कहा कि तेजाब से हमला कर जान ले लूंगी. पीड़िता ने मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.