Atishi Attack On Cm Rekha Gupta: दिल्ली सरकार सीएम रेखा गुप्ता नहीं बल्कि उनके पति मनीष गुप्ता चला रहे हैं। जी हां.. ये सनसनीखेज दावा आम आदमी पार्टी (AAP) ने किया है। AAP की सीनियर लीडर आतिशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली की सत्ता की कमान असल में सीएम रेखा गुप्ता नहीं, बल्कि उनके पति मनीष गुप्ता (Manish Gupta) चला रहे हैं। इधर AAP के आरोपों पर BJP ने भी पलटवार किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के इन आरोपों का जवाब देते हुए इसे सीएम रेखा का अपमान बताया है साथ ही कुछ सवाल भी किए हैं।

नौशाद ने कुत्ते से किया कुकर्म: राष्ट्रीय राजधानी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला ममाला, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे- Dog Raped In Delhi

दरअसल शनिवार दोपहर करीब 1 बजे AAP की सीनियर लीडर आतिशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया। फोटो किसी बैठक की है। बैठक में सीएम रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता बैठे हैं।

कुरान, कलम और कागज… NIA हेडक्वार्टर में कैद आतंकी तहव्वुर राणा ने क्या-क्या मांगा?

सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर करते हुए आतिशी ने लिखा कि- यह फोटो ध्यान से देखिए। जो व्यक्ति MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं, यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के पति मनीष गुप्ता जी हैं। हम पहले सुनते थे कि अगर गाँव में एक महिला सरपंच चुन कर आती थी, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता था।

कांग्रेस का ‘मिशन गुजरात’: संगठन मजबूत करने के लिए मैदान में उतारे 41 राष्ट्रीय पर्यवेक्षक, 15 अप्रैल को अहम बैठक

आतिशी ने आगे लिखा कि- ऐसा कहा जाता था कि गांव की महिलाओं को सरकारी काम संभालना नहीं आता, इसलिए काम ‘सरपंच-पति’ संभालेंगे। लेकिन इस प्रथा का विरोध हुआ, महिला सरपंचों को ट्रेनिंग देने की शुरुआत हुई कि वे अपनी ज़िम्मेदारी संभाल सकें। लेकिन देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ होगा कि एक महिला मुख्यमंत्री बनी और सारा सरकारी काम उनके पति संभाल रहे हैं।

चाचा-भतीजा साथ-साथः फिर एक साथ आए नजर शरद पवार और अजित पवार, अगल-बगल बैठे दिखे, आखिर किस ओर करवट ले रही महाराष्ट्र की सियासत

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सवाल किया कि- क्या रेखा गुप्ता जी को सरकारी काम संभालना नहीं आता? क्या इसी वजह से दिल्ली में रोज़ लंबे-लंबे पॉवर कट हो रहे हैं? क्या रेखा जी से बिजली कंपनियाँ नहीं संभल रहीं? क्या इसी वजह से प्राइवेट स्कूलों की फ़ीस बढ़ रही है? क्या रेखा जी से शिक्षा विभाग नहीं संभल रहा? एक मुख्यमंत्री-पति का सरकार चलाना बेहद खतरनाक है!

आतिशी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मनीष सीसोदिया ने लिखा कि- यह है बीजेपी का असली “परिवारवाद मॉडल” — जनता ने रेखा गुप्ता जी को चुना, लेकिन सिस्टम को चला रहे हैं उनके पति! CM कुर्सी पर पत्नी और फाइलों पर पति — यही है BJP का नया सुशासन? शर्मनाक और अलोकतांत्रिक!

Siemens Ceo Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में परिवार सहित सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार की मौत, कुछ दिन पहले भारत आए थे, देखें कलेजा फटने वाला वीडियो

बीजेपी की आई तगड़ी प्रतिक्रिया

 मामले में बीजेपी ने पलटवार किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के इन आरोपों का जवाब देते हुए इसे सीएम रेखा का अपमान बताया है साथ ही कुछ सवाल भी किए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है साथ ही दो तस्वीरें भी साझा की हैं। एक तस्वीर में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पत्नी हैं और दूसरी में आतिशी हैं। अपने पोस्ट में सचदेवा ने लिखा ‘आतिशी जी आपकी यह X Post देख कर आश्चर्यचकित हूं की एक महिला होते हुए आपने – अपने खुद के परिश्रम से जनसेवा के संकल्प के साथ डूसू छात्रसंघ सचिव से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद तक की यात्रा पूर्ण करने वाली श्रीमती रेखा गुप्ता जी के प्रति अपमानजनक कटाक्ष किया है’।

टैरिफ पर ट्रंप का यू-टर्न: कम्प्यूटर, स्मार्टफोन समेत अब इन इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट्स को दी पारस्परिक टैरिफ से छूट

सचदेवा ने आगे कहा ‘सीएम रेखा जी के पति द्वारा उनका सहयोग करना पूरी तरह सामान्य है और राजनीति में दैनिक जन समस्याओं का निदान अति आवश्यक है और उसमें जन प्रतिनिधि के परिजनों का पार्टी पदाधिकारियों का सहयोग करना सामान्य बात है’। उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको यह लगता है कि किसी जनप्रतिनिधि के पति या पत्नी का सहयोग करना लोकतंत्र का अपमान है तो मेरे कुछ सवालों के जवाब दीजिए। इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष ने एक-एक कर सवाल दागे।

मुर्शिदाबाद हिंसा: शमशेरगंज में उग्र भीड़ ने हिंदू बाप-बेटे की घर में घुसकर की नृशंस हत्या, धारदार हथियार से किया हमला, गोली लगने से घायल युवक की भी मौत

वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी से पूछे सवाल

  • आप एक पूर्णकालिक महिला मुख्यमंत्री बनी थी तब आपके नेता अरविंद केजरीवाल रोज़ आपको कार्यवाहक मुख्यमंत्री कहते थे- क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था ?
  • आपने स्वंय अपने मुख्य मंत्री कार्यालय में अपनी कुर्सी के बगल में एक सांकेतिक कुर्सी लगाई थी- क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था ?
  • आपके नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता केजरीवाल जी ने शीश महल के मुख्यमंत्री कक्ष की लाल कुर्सी पर बैठकर दिल्ली वालों को संबोधित किया था- क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था ?
  • आतिशी जी आप जब मुख्यमंत्री थीं उस वक्त सचिवालय में आपके निवास कार्यालय में एक भूपेंद्र चौबे काफी सक्रिय दिखाई देते थे ऐसे में सवाल है कि उनसे आपकी सरकार से क्या संबंध था- क्या यह अनुचित हस्तक्षेप लोकतंत्र का अपमान नही था ?
  • मेरी इस पोस्ट का चित्र 3 फाइल नोटिंग देखें – अधिकारी श्रीमती सुनीता केजरीवाल के लिए लिखते थे – Honble CM Madam- क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था ?
  • आपकी पार्टी ने डिग्री घोटाले में जेल याफ्ता जितेंद्र तोमर की गृहस्थ पत्नी को रातों रात MLA बना दिया था – क्या यह लोकतंत्र का अपमान नही था ?

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m