Sanjay Nirupam Attack On Sanjay Raut: महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम और शिवसेना (शिंदे गुट) के मुखिया एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को ‘बलि का बकरा’ बताने पर संजय निरुपम सांसद संजय राउत पर भड़क गए हैं। एकनाथ शिंदे के नेता संजय निरुपम ने संजय राउत को ‘महाराष्ट्र का महामूर्ख’ कहते हुए एकनाथ शिंदे को ‘शेर’ बताया और कहा कि उन्होंने असली शिवसेना को बचाया है।

ह भी पढ़ेः- ‘बढ़िया चाय है…’, बंगाल हिंसा के बीच TMC सांसद यूसुफ पठान ने चाय की चुस्की लेते हुए फोटो पोस्ट की, मचा बवाल, BJP बोली- हिंदुओं के कत्लेआम का मजा ले रहे

प्रेस कांफ्रेंस में संजय निरुपम ने कहा, “संजय राउत बार-बार कहते हैं कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के ‘बली के बकरे’ हैं। मैं साफ कर – शिंदे जी बकरा नहीं, शेर हैं और वो शिवसेना को बचाने निकले हैं, न कि किसी के सामने झुकने। संजय निरुपम ने आगे कहा, “जबसे संजय राउत उन लोगों के साथ त्योहार मनाने लगे हैं जो बकरा ईद मनाते हैं, तबसे उनकी जुबान भी वैसी ही हो गई है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि महाराष्ट्र की असली ताकत शेर में है, न कि बकरे में।

यह भी पढ़ें- जूतों से निकला 6.3 करोड़ का सोनाः बैंकॉक से लेकर मुंबई पहुंचा शख्स, लेकिन एक गलती और सब हो गया ‘गुड़ गोबर’, पहुंचा हवालात

संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे की तारीफ करते हुए कहा कि जिस शिवसेना को बाला साहेब ठाकरे ने खड़ा किया था, उसे कांग्रेस के पास बेच दिया गया, लेकिन एकनाथ शिंदे ने उसी शिवसेना को वापस खड़ा किया है। उसकी अस्मिता को बचाया है। संजय निरुपम की ओर इशारा करते हुए शिवसेना नेता बोले, “आप लोग गौमांस खाने वालों के साथ खड़े हैं और फिर हमें बाला साहेब के आदर्शों की सीख देते हैं? ये दोहरी मानसिकता है. हम बाला साहेब के विचारों को ज़मीन पर उतार रहे हैं।

यह भी पढ़ेः-  ‘धीरेंद्र शास्त्री BJP के हिंदुत्व ब्रांड एंबेसडर…,’ सामना में बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर निशाना, लिखा- कुछ लोग चाहते नरसंहार हो

गौमांस खाने वालों के साथ खड़ी है ‘शिवसेना यूबीटी ‘- संजय निरुपम

इतनी ही नहीं, शिवसेना नेता ने आगे कहा कि साल 2022 में जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री बने, तबसे संजय राउत रोज़ कहते रहे हैं कि सरकार अगले महीने गिरेगी, लेकिन सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया और दोबारा जीतकर आई। ये जनसमर्थन का प्रमाण है।

यह भी पढ़ेः- CM रेखा नहीं, उनके पति चला रहे दिल्ली की सरकार… आतिशी ने फोटो जारी कर किया सनसनीखेज दावा, AAP के आरोपों पर BJP का भी पलटवार

विधायकों को खरीदने के आरोप पर बोले संजय निरुपम
पीसी में संजय निरुपम ने कहा, “हम पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया गया, लेकिन सच ये है कि हमारे उपमुख्यमंत्री सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं, न कि सौदेबाज़ी में। 20 प्रतिशत की स्ट्राइक रेट वाली शिवसेना UBT को महाराष्ट्र की जनता ने जवाब दे दिया है। उन्हें बताया है कि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब के साथ गद्दारी की है और जो झूठ फैलाता है, वो झूठी खबरों का सरदार बन जाता है, जैसे संजय राउत। वह महाराष्ट्र के महामूर्ख हैं।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m