देश भर में आज बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित कर याद कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी बाबा जयंती पर उन्हें याद किया. इस मौके पर कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष ने वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रमुख 5 बिंदुओं पर अपनी बात रखी. उन्होंने आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. खड़गे ने कहा श्रीमती इंदिरा गाँधी जी ने 1976 में SC -ST Sub-plan लागू किया था ताकि इन समुदायों के साथ समुचित न्याय हो, जिसे दुर्भाग्य से मोदी सरकार ने 2015 में इसे ख़त्म कर दिया.

मुर्शिदाबाद हिंसाः हिंदू परिवार छोड़ रहे घर, हिंसाग्रस्त इलाकों में BSF तैनात; मुर्शिदाबाद समेत 4 जिलों में इंटरनेट सस्पेंड

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आज के दिन मैं काँग्रेस पार्टी की तरफ़ से 5 बातें कहना चाहता हूँ. उन्होंने कहा Caste Census जरूरी है. अभी केंद्र सरकार 2011 के census के आंकड़ों पर अपनी योजनाएँ बना रही है. 2021 में होनेवाले census का अभी तक पता नहीं.

‘…तो मुसलमान पंचर नहीं बनाते’, वक्फ कानून पर हरियाणा में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस से कहा- हिम्मत है तो बनाओ मुस्लिम अध्यक्ष

हम माँग करते हैं कि General Census के साथ- साथ ये भी जरूरी है कि Caste Census कराया जाए. क्योंकि इतने वर्षों के बाद ये नहीं मालूम है कि आज समाज के अलग-अलग वर्गों की वास्तविक हालत कैसी है. सामाजिक न्याय के पैमाने पर – शिक्षा, नौकरी, मकान, जमीन का मालिकाना हक़ आदि पर उन्होंने कितनी तरक्की की है.

वाह क्या सीन हैः राहुल गांधी के बगल में बैठीं CM रेखा गुप्ता… नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री किरण रिजिजू से मिलाय़ा हाथ, अंबेडकर जयंती पर दिखा ये दुर्लभ नजारा, देखें दो विरोधियों का सुकून करने वाला वीडियो

1976 में श्रीमती इंदिरा गाँधी जी ने SC -ST Sub-plan लागू किया था ताकि इन समुदायों के साथ समुचित न्याय हो. दुर्भाग्य से 2015 में मोदी सरकार ने इसे ख़त्म कर दिया. हमारे कर्नाटक और तेलंगना राज्य सरकारों ने Sub-plan लागू करने का क़ानून बनाया है. हम भाजपा सरकार से माँग करते हैं कि SC-ST Sub-plan को केंद्र सरकार फिर से लागू करे. तमिलनाडु के सिवा कोई राज्य नहीं जहाँ आरक्षण सुरक्षित है.

Who is Nikita Casap? इस 17 साल के लड़के ने दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मर्डर की रची खौफनाक साजिश, मां-बाप की कर चुका है हत्या, इसके खुलासे से FBI भी हो गई शॉक्ड

हम माँग करते हैं कि राज्यों के आरक्षण को Schedule 9 में शामिल किया जाए जिससे 50% की सीलिंग हटाकर राज्यों के आरक्षण को सुरक्षित किया जा सके. 2006 में संशोधन हुआ Art. 15 (5) में संविधान संशोधन कर SC, ST, OBC को Private Colleges में आरक्षण दिलाने के लिए Supreme Court ने 2014 में यह क़ानून upheld हुआ. आज 55% Higher Education Institution private हाथों में है. हमारे बच्चे कैसे पढ़ेंगे ?

Mosques: इन मस्जिदों को किया जाएगा ध्वस्त, फुलप्रूफ प्लान तैयार, बस सरकार की हामी का इंतजार और गरजेगा बुलडोजर

मोदी सरकार सो रही है. मैं माँग करता हूँ कि इसे क़ानूनी अधिकार बनाया जाय और इसे तत्काल लागू किया जाय. यही सबसे बड़ा tribute होगा बाबासाहेब को! दो साल पहले जब महिला आरक्षण पारित हुआ तब कांग्रेस पार्टी की माँग थी यह अधिनियम फ़ौरन लागू हो और इसके साथ-साथ ही इसके अंदर एक तिहाई आरक्षण SC, ST और OBC महिलाओं के लिए सुनिश्चित हो. इन 5 मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी संसद के अंदर और बाहर लेकर संघर्ष करेगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m