Manoj Tiwari on Jyoti Malhotra: पाकिस्तान(Pakistan) के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा(Jyoti Mlhotra) की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। अदालत ने उसकी रिमांड अवधी और बढ़ा दी है। ज्योति पिछले 5 दिनों से रिमांड पर चल रहीं थी। वहीं मामले में अब दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

जिगर वाला या सनकी? युवक ने कब्र खोदकर निकाला सात साल पुराना कंकाल, ली सेल्फी और फिर…!

बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जैसे देश की सरकार और सैनिक सावधान रहते हैं वैसे ही यूट्यूबर्स को सतर्क रहना चाहिए।

‘खून का बदला खून से लेंगे…,’अमेरिका में इजरायली नागरिकों की हत्या पर पीएम नेतन्याहू ने हमास को दी धमकी

बीजेपी सांसद ने कहा कि इसकी और जानकारी मिलने दीजिए। ये एक जांच है जो चल रही है, लेकिन मैं देश के सभी इंफ्लूएंसर्स जो यूट्यूबर्स हैं उनको बोलूंगा कि आपके मन में देश सबसे बड़ा है, वही रहना चाहिए। अगर हमें किसी पल लगे कि कोई हमारा दुरुपयोग कर रहा है तो आप वैसे ही सर्तक होइए। वैसे ही सावधान होइए जैसे देश के सैनिक सावधान होते हैं। जैसे देश की सरकार सावधान होती है।

Jammu and Kashmir: भारत का पाकिस्तान पर फिर हमला, BSF ने 5 पाकिस्तानी चौकियां तबाह कीं, इधर किश्तवाड़ के जंगल में आतंकियों से एनकाउंटर जारी

मनोज तिवारी ने आगे कहा, “भारतीय होकर भारत की सेना पर इस समय सवाल उठाना मैं समझता हूं कि ये कांग्रेस का एक ऐसा परिचय है जिसके लिए देश की जनता ये माफ नहीं करेगी। प्रधानमंत्री की अब तक की कार्रवाई देख लीजिए कि ऑपरेशन सिंदूर हमने पहलगाम घटना के बाद किया क्योंकि हमारी बहन-बेटियों के सिंदूर उजड़े। अब इसके बाद एक-एक आतंकवादी को उसकी सजा मिलेगी चाहे वो इस पार हों या उस पार हों. यहां छुपा हो या वहां छुपा हो. देश इसके साथ है।

‘माेदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है…,’ बीकानेर की धरती से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को ललकारा, बोले- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिटा दिया

बता दें कि, हिसार पुलिस ने ज्योति को 16 मई की देर रात पकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 5 दिन तक रिमांड पर रहते हुए हिसार पुलिस के अलावा NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, IB और अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे लंबी पूछताछ की है। आज रिमांड ख़त्म होने के बाद ज्योति को फिर कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के बाद ज्योति को मीडिया की नजरों से बचाते हुए उसे बाहर लेकर गई। पुलिस ने पहले काले शीशों वाली स्कॉर्पियो मंगाई। फिर कोर्ट का मेन गेट बंद करा दिया। इसके बाद ज्योति को उसमें बिठाने के बाद पुलिस वहां से रवाना हो गई। इस दौरान किसी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m