Piyush Goyal On international Trade: अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत की स्थिति पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा दावा किया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि आज दुनिया में बड़ी चुनौतियों के बावजूद भारत एक मजबूत स्थिति में है। अब हम किसी से मुकाबला भी कर सकते हैं। दरअसल पीयूष गोयल ने निर्यात के रिकॉर्ड आंकड़े (India Export Data) सामने रखते हुए दावा किया कि देश अब कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।

Reuters: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का X अकाउंट भारत में बैन, केंद्र सरकार का बयान- हमारी ओर से कोई निर्देश नहीं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का निर्यात लगातार बढ़ रहा है और ये पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि इस वित्त वर्ष देश का निर्यात (India’s Import) 870 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है और ये आंकड़ा 2024-25 में दर्ज 825 अरब डॉलर से वृद्धि को दर्शाता है।

चीन-पाकिस्तान रोएगा ‘खून की आंसू’; भारत ने रूस के साथ Tu-160M बॉम्बर की डील की, पलक झपकते ही पाक-ड्रैगन के सैन्य ठिकाने मिट्टी में मिल जाएंगे, जानें इसकी खूबियां

वाणिज्य मंत्री के मुताबिक, खास बात ये है कि भारत का निर्यात विपरीत और चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक माहौल में भी तेज बना हुआ है। भारत अपने निर्यात प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए नए मुक्त व्यापार समझौतों और लगातार बढ़ते निवेश का लाभ उठा रहा है। मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत मजबूत स्थिति में है और हम आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें खुद पर पूरा भरोसा है और अब हम दुनिया में किसी से भी मुकाबला कर सकते हैं। Piyush Goyal ने आगे कहा कि भारत वैश्विक निवेश (Global Investment) के लिए भी एक प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है और लगातार बढ़ते निवेश का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि PLI समर्थित सेक्टर्स में घरेलू मूल्य संवर्धन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

‘मुसलमानों के पूर्वज भी हिंदू, होटल-ढाबे का नाम बदलना गलत…’, कावड़ यात्रा पर बाबा रामदेव

सबसे तेज इकोनॉमी बना रहेगा भारत
पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि PM Modi ने हमारे मछुआरों, किसानों, उद्योग और उद्यमियों के लिए निर्णायक फैसले लिए हैं। केंद्रीय मंत्री Global Economic Recession के संकेतों के बावजूद भारत की ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं।रूरल डिमांड और प्राइवेट सेक्टर में निवेश के सकारात्मक रुझानों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप साल की दूसरी छमाही में India GDP Growth में उछाल देख सकते हैं। गोयल के मुताबिक, आरबीआई की उम्मीद के अनुरूप 6.5% की ग्रोथ रेट हमें दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) बनाएगी।

चीन की गिरी हुई हरकतः इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट डिवाइस इंस्टॉल कर करवा रहा था इजरायल की जासूसी, बीजिंग भेजा जा रहा था डेटा, IDF ने रोकी सप्लाई

पीयूष गोयल ने ऐसे साधा UPA पर निशाना
भारत की मजबूत स्थिति पर बात करते हुए केंद्री मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस और यूपीए पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आज भारत अपनी ताकत के दम पर दुनिया से बातचीत कर रहा है और यह Congress व UPA के समय का कमजोर भारत नहीं है, जो बातचीत करके ऐसे समझौते करता था जो हमारे राष्ट्रीय हितों के खिलाफ थे।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m