FIR Filed Against Rahul Gandhi In Hyderabad: सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर (Rahul Gandhi Picture On Sanitary Pads) वाले मामले में बेंगलुरु के बाद हैदराबाद में भी एफआईआर दर्ज की गई है। हैदराबाद की बेगम बाजार थाना पुलिस थाने में तेलंगाना यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जक्कीदी शिव चरण रेड्डी की शिकायत पर बाद राहुल गांधी की मॉर्फ्ड तस्वीर (Morphed Image) मामले में FIR दर्ज की गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की मॉर्फ्ड फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और प्रसारित करने के आरोप में रतन रंजन और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
चीन-पाकिस्तान रोएगा ‘खून की आंसू’; भारत ने रूस के साथ Tu-160M बॉम्बर की डील की, पलक झपकते ही पाक-ड्रैगन के सैन्य ठिकाने मिट्टी में मिल जाएंगे, जानें इसकी खूबियां
कांग्रेस नेता ने अपनी शिकायत में इन सोशल मीडिया पोस्ट को महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया है। साथ ही कहा कि इन पोस्टों का उद्देश्य कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना है।
चीन की गिरी हुई हरकतः इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट डिवाइस इंस्टॉल कर करवा रहा था इजरायल की जासूसी, बीजिंग भेजा जा रहा था डेटा, IDF ने रोकी सप्लाई
FIR के अनुसार, तस्वीर को मॉर्फ्ड करने की ये कथित घटना 5 जुलाई की है। जब रतन रंजन ने राहुल गांधी की एक मॉर्फ्ड तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस तस्वीर में कथित तौर पर कांग्रेस नेता का चेहरा बिहार में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित एक जागरूकता अभियान के तहत वितरित सेनेटरी पैड्स पर लगाया गया था। कांग्रेस द्वारा सेनेटरी पैड वितरण का अभियान ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के बीच स्वच्छता और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।
‘भारत मजबूत, अब हम किसी से मुकाबला भी कर सकते हैं…,’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत का डंका बजने का किया दावा, कही बड़ी बात
एफआईआर में कहा गया है कि पोस्ट में आपत्तिजनक कैप्शन भी शामिल थे। शिकायत में कहा गया है कि ये पोस्ट भारत भर की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली थी और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे को छोटा बताने की कोशिश की थी।
Mahadev Betting App Scam : जयपुर के आलीशान होटल में ‘सट्टा किंग SAURABH’ गुपचुप तरीके से कर रहा था शादी, ED को देख दुल्हन और मंडप छोड़कर भागा.. दिल्ली में धराया
एफआईआर में इन लोगों के नाम
शिकायत में रतन रंजन के साथ-साथ @ArunKosil, @MrSinha, @AdvSunilSharma_, @Siddharth_00001 और @sanjaynirupam जैसे अन्य X यूजर्स का भी नाम लिया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर समान कंटेंट को साझा किया या उसका प्रचार किया। @ArunKosil द्वारा किए गए एक ट्वीट में भी उसी मॉर्फ्ड तस्वीर और समान अपमानजनक टिप्पणियों का उल्लेख किया गया था।
मंडी पहुंचीं कंगना : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा करने के बाद कहा- 20 साल तक प्रदेश में सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस
BNS की कई धाराओं में FIR दर्ज
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद बेगम बाजार थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS 2023) की धारा 79, 192, 196, 197, 294, 353, 356 और आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 (जो इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण से संबंधित है) के तहत मामला दर्ज किया है। बेगम बाजार पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पी. भरत कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच इंस्पेक्टर कोडाला येदुकोन्डलु को सौंपी गई है।
‘दुनिया का सबसे महंगा आम’ हरियाणा पहुंचा, कीमत- ₹70 हजार/Kg, दावा- इसे खाने से कैंसर की ग्रोथ रुकती है
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर साधा निशाना
इधर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की सेनेटरी पैड पर तस्वीर वाले वीडियो को फर्जी बताया है। इसे लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि बीजेपी झूठ फैला रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, राहुल जी के खिलाफ फेक न्यूज वीडियो बनाने वाला कोई रतन रंजन नाम का घटिया आदमी है। बात कॉमेडी तक होती तो उसके जैसे दुमछल्लों से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उसके वीडियो से दो चीजें साफ हैं – यह BJP का एजेंडा चलाने, उनके तलवे चाटने वाला और इस देश की आधी आबादी के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाला संघी सोच का महा जाहिल आदमी है।
ब्राजील में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की धूम, BRICS समिट में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा…,’ गाने पर हुआ ग्रैंड ग्रैंड वेलकम, देखें वीडियो
उन्होंने आगे लिखा, ‘साड़ी पहन कर कोई महिला की तकलीफ नहीं समझ सकता – बस ऐसी भद्दी, सस्ती महिला विरोधी कॉमेडी ही कर सकता है। और इसको प्रचारित करने वाले वही भाजपाई, संघी – जो औरतों को दोयम दर्जे का नागरिक समझते हैं, खैर, चलो केस झेलो अब!’
गैंगरेप के बाद सभी आरोपियों ने घंटों शराब पी; ढाबे में खाना खाया, फिर घर लौटे… कोलकाता गैंगरेप में चौंकाने वाले खुलासे
कांग्रेस ने भाजपा पर FAKE न्यूज फैक्ट्री लगाने का आरोप लगाया
उधर कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से बीजेपी को घेरते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी जी ने बिहार की महिलाओं की मदद की तो BJP बौखला उठी।इस बौखलाहट में BJP ने अपनी FAKE न्यूज फैक्ट्री से लोगों को गुमराह किया और प्रदेश की बहन-बेटियों का अपमान किया। बिहार की महिलाएं इस अपमान को नहीं भूलेंगी और इन्हें करारा जवाब देंगी।
एलन मस्क की राजनीति में एंट्री; नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने का किया ऐलान, अब डोनाल्ड ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर
सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर
दरअसल अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा बिहार में एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 5 लाख महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे। इन सेनेटरी पैड के पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी है। इसमें ‘नारी न्याय, महिला सम्मान’ का स्लोगन लिखा हुआ है। सेनेटरी पैड के पैकेट पर जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को 2,500 रुपए प्रति माह दिए जाने का वादा किया गया है। इसी अभियान से संबंधित फेक तस्वीरें और वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। वहीं सोशल मीडिया पर पैड के अंदर राहुल गांधी की तस्वीर होने का दावा किया जा रहा है। इस संबंध कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
हिन्दुस्तान को गीदड़भभकी देने वाले बिलावल भुट्टो के बदले सुर, कहा- ‘हाफिज सईद को भारत को सौंपने के लिए तैयार’
बेंगलुरु में भी दर्ज की गई है FIR
वहीं, इसी मामले में बेंगलुरु में भी एक FIR दर्ज की गई है. इस बारे में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर जानकारी दी थी। उन्होंने एफआईआर की कॉपी साझा कर एक्स पोस्ट में लिखा, राहुल गांधी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके फेक वीडियो बनाने के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है। अभी औरों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।
शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक