Airtel OTT Subscription Offer: पिछले साल जुलाई में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान महंगे कर दिए थे. इसके बाद BSNL ने बाजार में किफायती ऑफर देकर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन अब फिर से निजी कंपनियां दमदार प्लान लेकर उतर आई हैं. हाल के आंकड़े बताते हैं कि Airtel, BSNL के कई ग्राहक अपनी ओर खींचने में सफल रहा है. इसी कड़ी में Airtel का एक नया ऑफर चर्चा में है, जिसकी कीमत 200 रुपये से भी कम है.
Also Read This: 10 हजार रुपए महंगा होगा सोना, भारत में ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंचा, जानें आज कितना चल रहा भाव

Airtel OTT Subscription Offer
Airtel का 195 रुपये वाला ऑफर (Airtel OTT Subscription Offer)
एयरटेल ने ₹195 का एक डेटा वाउचर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 90 दिनों के लिए 15GB डेटा मिलता है. साथ ही, JioCinema और Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी पैकेज में शामिल है. यह ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो इंटरनेट और OTT दोनों का मजा लेना चाहते हैं.
Also Read This: ChatGPT vs Gemini vs Claude: डेली यूज में आपके लिए कौन-सा AI मॉडल रहेगा बेस्ट
ध्यान देने वाली बातें (Airtel OTT Subscription Offer)
- यह एक डेटा वाउचर है, यानी इसमें खुद की कोई वैलिडिटी नहीं होगी.
- इस प्लान का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पहले से कोई बेस प्लान होना ज़रूरी है.
- Airtel का ₹100 वाला एक और वाउचर भी है, जिसमें 90 दिनों के लिए 5GB डेटा और Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है.
- इन दोनों प्लान में Hotstar का मोबाइल वर्ज़न दिया जाता है, जिसे सिर्फ़ स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
BSNL क्यों हो रहा पीछे (Airtel OTT Subscription Offer)
BSNL के पास कई बार इससे सस्ते और ज्यादा डेटा वाले प्लान होते हैं, लेकिन नेटवर्क की कमी और धीमी इंटरनेट स्पीड की वजह से यूजर्स लंबे समय तक इसके साथ टिक नहीं पाते. यही वजह है कि BSNL लगातार ग्राहक खो रहा है. दूसरी ओर, Airtel के सस्ते और प्रैक्टिकल वाउचर रोज़मर्रा की ज़रूरतों में लोगों के लिए बेहतर साबित हो रहे हैं.
Also Read This: LIC में मचा निवेशकों का हंगामा: ब्रोकरेज भी दे रहे बड़ा संकेत, जानिए कैसा रहा तिमाही प्रदर्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें