MiG-21 Farewell: कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा? जानिये...

इंडियन एयरफोर्स (IAF) में 6 दशकों तक सेवा देने के बाद मिग-21 फाइटर प्लेन (26 सितंबर, 2025) को रिटायर हो गया.

प्लेन को चंडीगढ़ एयरबेस से अंतिम विदाई दी गई. मिग-21 ने आखिरी बार आसमान में बादल और पैंथर फॉर्मेशन में उड़ान भरी.

स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा उन पायलटों में शामिल हैं, जिन्होंने औपचारिक मिग-21 फ्लाई पास्ट में हिस्सा लिया.

प्रिया शर्मा ने बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में भी उड़ान भरी थी.

प्रिया शर्मा देश की 7वीं वीमन फाइटर पायलट हैं.

स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा ने एयर फोर्स एकेडमी, डुंडीगल से ग्रेजुएशन किया है.

उन्होंने तत्कालीन सेना प्रमुख बिपिन रावत से ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट हासिल किया था. इसके बाद वो आधिकारिक तौर पर फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनीं.

World Tourism Day: Gallup की ग्लोबल रैंकिंग में डर मिटाने वाली डेस्टिनेशन, ये है टॉप 10 सेफेस्ट कंट्रीज