नगीना. यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर लगातार हमलावर हैं. एक बार फिर रोहिणी घावरी ने पोस्ट करके निशाना साधा. रोहणी घावरी ने कहा, लड़की को प्रेमजाल में फसानें के लिए सारी हद्दे पार करने वाला क्या बहुजन आंदोलन का वारिस बनेगा?

इसे भी पढ़ें- इतनी लाठियां बरसेंगी कि सात पुश्तें… बरेली बवाल पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण की कड़ी चेतावनी, जानिए ऐसा क्या कहा?

आगे रोहिणी घावरी ने कहा, इसने कहा था जब तक देश में बीजेपी की सरकार है इसे कोई जेल में नहीं डाल सकता तो ठीक है जनता की अदालत में तो फैसला होगा कौन सही है कौन गलत? इसने मेरे सम्मान से खेला है, अब मैं इसका सम्मान बचने नहीं दूंगी समाज में. भरोसे का कत्ल कर के सामाजिक चीरहरण कराया मेरा, अब तू बता कैसा लगता है अपमानित होना. जैसे को तैसा जरूरी है, वरना दुनिया मूर्ख समझती है.

इसे भी पढ़ें- 75 का दूल्हा, 35 की दुल्हन और… सुहागरात मानने के बाद बुजुर्ग की चली गई थी जान, चौंका देगी मौत के पीछे की वजह

इससे पहले पोस्ट कर रोहिणी घावरी ने कहा, ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां मैंने ईमानदारी से साथ नहीं निभाया. बस फर्क इतना है, पहले वो संघर्ष कर रहे थे अब वो सफल हैं. पूरी पार्टी संगठन के फैसले सिर्फ हम दोनों मिलकर लेते, किसी को कोई खबर नहीं होती. मुझे कहा पता था, जिसको बनाने में इतनी मेहनत कर रही हूं वही धोखेबाज निकलेगा! संघर्ष कर रहा चंद्रशेखर ही ठीक था. सफल चंद्रशेखर इतना बुरा होगा मैंने सोचा नहीं था. मैंने आज तक कुछ भी फेक एविडेंस नहीं दिखाया ना कभी कोई झूठ बोलती.