Join Whatsapp Group

यहाँ क्लिक करें

झांसी। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। SSP बीबीजीटीएस मूर्ति ने 14 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। जारी आदेश के मुताबिक विनय कुमार साहू गरौठा थाना प्रभारी होंगे। सुरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक ककरवई बनाए गए। जबकि पप्पू सिंह अब सकरार का चार्ज संभालेंगे। कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए SSP बीबीजीटीएस मूर्ति ने यह कदम उठाया गया है।

जानें कौन कहां हुआ तैनात

  • विनय कुमार साहू गरौठा थाना प्रभारी होंगे
  • सुरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक ककरवई बने
  • अमीराम अब थाना प्रभारी बनाए गए
  • पप्पू सिंह अब सकरार का चार्ज संभालेंगे
  • जय प्रकाश कटेरा थाना प्रभारी नियुक्त हुए
  • दिनेश कुमार उल्दन थाना प्रभारी बने
  • जगदीश प्रसाद पाल नवाबाद थाना प्रभारी नियुक्त
  • वंदना सिंह महिला थाना की प्रभारी बनी
  • सुरेश चन्द्र तिवारी भोजला चौकी प्रभारी बने
  • अरुण कुमार तिवारी अपराध शाखा भेजे गए

देखें लिस्ट:-