ED Raid in Punjab FEMA Violation: फगवाड़ा. प्रवर्तन निदेशालय ने FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) की उल्लंघना के आरोप में फगवाड़ा स्थित फर्म ओपल इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन के चार ठिकानों पर 14 नवंबर को छापेमारी की. जालंधर जोनल कार्यालय की टीम ने यह कार्रवाई की.
Also Read This: फिरोजपुर में दो दिन से गोलीबारी! बगदादी गेट पर युवक को मारी गोली

जांच में पता चला कि कंपनी ने सीरिया, ईरान, तुर्की और कोलंबिया जैसे देशों को इंजीनियरिंग सामान निर्यात किया, लेकिन FEMA और RBI नियमों के अनुसार निर्यात भुगतान प्राप्त नहीं किए. ED ने 22 लाख रुपए कैश, कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए.
Also Read This: पाकिस्तान में निकाह कर नहीं लौटी महिला, SGPC ने बदले सिंगल महिलाओं के वीजा नियम
ED ने अपने आधिकारिक हैंडल पर रिपोर्ट साझा की, जिसमें कहा कि फगवाड़ा के चार स्थानों पर इंजीनियरिंग सामान निर्यात में नियम उल्लंघन और विदेशों से गलत भुगतान प्राप्त करने के आरोप है. ED के मुताबिक जांच जारी है और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
Also Read This: दिहाड़ी मजदूर को मिला 35 करोड़ का GST नोटिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

