Sydney Blue Mountains: सिडनी के पहाड़ नीले क्यों? जहां हुआ आतंकी हमला
Sydney Blue Mountains: सिडनी के पहाड़ नीले क्यों? जहां हुआ आतंकी हमला
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर आतंकी हमला हुआ है. हमले में 16 लोगों की मौत हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर आतंकी हमला हुआ है. हमले में 16 लोगों की मौत हो गई है.
जब भी यहां की खूबसूरत जगहों का जिक्र होता है तो ब्लू माउंटेंस की चर्चा जरूर होती है, जो नीला नजर आता है.
जब भी यहां की खूबसूरत जगहों का जिक्र होता है तो ब्लू माउंटेंस की चर्चा जरूर होती है, जो नीला नजर आता है.
अब सवाल है कि सिडनी के पहाड़ नीले ही क्यों हैं, जिसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया है.
अब सवाल है कि सिडनी के पहाड़ नीले ही क्यों हैं, जिसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया है.
सिडनी के ब्लू माउंटेंंस यानी नीले पहाड़ों के पीछे भी एक बड़ा कारण है. यहां दूर-दूर तक यूकेलिप्टस के पेड़ हैं.
सिडनी के ब्लू माउंटेंंस यानी नीले पहाड़ों के पीछे भी एक बड़ा कारण है. यहां दूर-दूर तक यूकेलिप्टस के पेड़ हैं.
पहाड़ों पर लाखों यूकेलिप्टस के पड़ हवा में तेल के कणों को छोड़ते हैं.
पहाड़ों पर लाखों यूकेलिप्टस के पड़ हवा में तेल के कणों को छोड़ते हैं.
हवा और यूकेलिप्टस का तेल नीली रोशनी को ज्यादा फैलाते हैं. पहाड़ दूर से नीले धुंधले से दिखने लगते हैं.
हवा और यूकेलिप्टस का तेल नीली रोशनी को ज्यादा फैलाते हैं. पहाड़ दूर से नीले धुंधले से दिखने लगते हैं.
ब्लू माउंटेंंस सिडनी शहर से दूर हैं. दूरी बढ़ने पर लाल और पीले रंग कम दिखते हैं. नीला रंग छोटी तरंग दैर्ध्य वाला होता है.
ब्लू माउंटेंंस सिडनी शहर से दूर हैं. दूरी बढ़ने पर लाल और पीले रंग कम दिखते हैं. नीला रंग छोटी तरंग दैर्ध्य वाला होता है.
नीला रंग ज्यादा प्रभावी होता है. इसलिए दूर से पहाड़ हमेशा हल्के नीले नजर आते हैं.
नीला रंग ज्यादा प्रभावी होता है. इसलिए दूर से पहाड़ हमेशा हल्के नीले नजर आते हैं.
कौन से हथियारों से 1971 में भारत पाकिस्तान को घुटनों पर लाया, कितने सैनिक हुए शहीद?
Learn more