अमृतसर। माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर-प्रयागराज-अमृतसर तथा फिरोजपुर कैंट-प्रयागराज फिरोजपुर कैंट के बीच आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के संचालन का फैसला लिया है। इससे प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। रेलवे के मुताबिक अमृतसर-प्रयागराज-अमृतसर (04656/04655) का संचालन कुल 5 ट्रिप में किया जाएगा।
अमृतसर से प्रयागराज (04656) के लिए 12, 16, 21 और 30 जनवरी तथा 13 फरवरी 2026 को सुबह 5.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन प्रयागराज-अमृतसर (04655) के लिए 13, 17, 22 और 31 जनवरी तथा 14 फरवरी 2026 को रात 8 बजे चलकर अगले दिन शाम 7 बजे अमृतसर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन व्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़ और फाफामऊ सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

इसी तरह फिरोजपुर कैंट-प्रयागराज-फिरोजपुर कैंट (04658/04657) आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 3 ट्रिप में किया जाएगा। फिरोजपुर कैंट से प्रयाग राज के लिए (04658) 11, 28 जनवरी और 12 फरवरी 2026 को दोपहर 1 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापिसी में प्रयागराज से फिरोजपुर (04657) 12, 29 जनवरी और 13 फरवरी 2026 को रात 11.40 बजे चलकर अगले दिन रात 11.30 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।
- Natalie Burn नहीं कोई और है स्टीमी सीन देने वाली एक्ट्रेस, Geetu Mohandas ने बताया कौन है वो एक्ट्रेस …
- ‘कांग्रेस की वजह से उमर खालिद और शरजील इमाम जेल में है…,’ असदुद्दीन ओवैसी ने किया दावा, कारण भी बताया
- ठूंस-ठूंस भरे थे गोवंश: भोपाल–नागपुर हाईवे पर 35 गोवंश से भरे कंटेनर को हिंदू संगठन और पुलिस ने पकड़ा, हिरासत में चालक
- रक्सौल में तनिष्क-हीरो शोरूम पर आयकर विभाग ने की छापेमारी, 20 से अधिक गाड़ियों के साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई
- ‘एक गलत ट्रेंड की शुरुआत…’, पश्चिम बंगाल में ED की रेड पर आया I-PAC का पहला बयान


