कितने अमीर हैं दिशा पाटनी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड तलविंदर? नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर तलविंदर इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं.

कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी में उन्हें दिशा पाटनी के साथ देखा गया था.

तलविंदर के बारे में बात करें तो उनका जन्म पंजाब के तरण तारण में 1997 में हुआ है.

तलविंदर और दिशा पाटनी इन दिनों छा गए हैं. हाल ही में मुंबई में नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन पर भी दोनों को साथ में देखा गया था.

तलविंदर की नेटवर्थ की बात करें तो मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक ये 11.5 करोड़ है

हनी सिंह के वो 5 सबसे विवादित बयान, जिन्होंने सिंगर के लिए खड़ी की बड़ी आफत